India News (इंडिया न्यूज), Lalan Singh: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की है। बता दें कि राजधानि दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने ये फैसला लिया। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह और पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल हुए।

वहीं ललन सिंह के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद जेडी (यू) चीफ सीएम नीतीश कुमार पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालेंगे। इसके बारे में बताते हुए पार्टी के नेता और बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा. “जेडी (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। अगर वे हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे, इसलिए वह चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष का पद उन्हें सौंप दें और नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया।

बता दें कि इसे पहले ही इस बात की अफवाहें तेज थी कि ललन सिंह पार्टी से इस्तीफा दें सकते हैं। हालांकि जब मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए इनकार कर दिया था। मालूम हो कि पार्टी का ये बड़ा फैसला आगमी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आया है।

इस बैठक से बैठक के बारे में बताते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और वित्तीय माहौल पर चर्चा होगी। इसके अलावा अन्य राज्यों को निशाना बनाने के लिए सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी।”

Also Read:-