Lalu Yadav on ED Raids: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार, 10 मार्च को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में छापेमारी की। ED की छापेमारी पूरे दिन चली। जिसे लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार रात करीब 11:30 पर ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा, “हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्न स्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?, संघ और बीजेपी के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।”
इसके साथ ही कांग्रेस ने लालू यादव का समर्थन करते हुए कहा, “अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।” वहीं पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। लालू यादव बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है। जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थीं? जब परम मित्र की संपत्ति आसमान छूती है तो जाँच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी!”
बता दें कि रेड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 53 लाख रुपये, करीब 540 ग्राम सोना, 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, बुलियन और 1,900 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के एक घर पर जब प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही थी। उस समय बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहे। ED के अनुसार, राजधानी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित AK इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड लाभार्थी कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है। मगर यादव परिवार इसका इस्तेमाल आवासीय संपत्ति के तौर पर कर रहा था।
Also Read: रक्षा बलों ने रोका एएलएच ध्रुव का परिचालन, मुंबई तट पर हुई दुर्घटना के बाद लिया फैसला
Also Read: अतीक अहमद के पालतू कुत्ते ‘ब्रूनो’ की तड़प-तड़पकर मौत, बाकि के 4 कुत्तों की बिगड़ी भूख से हालत
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…
India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी…