देश

Land For Job Scam: पिता से 9 तो बेटे से 8 घंटे तक पूछताछ, 60 सवाल को जवबा देकर ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी यादव

India News (इंडिया न्यूज़), Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ED ने आज (मंगलवार) लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक पूधताछ की है। इससे पहले सोमवार को लालू यादव को ED दफ्तर बुलाया गया था। जहां उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी दफ्तर से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

पूछे गए 60 सवाल

बता दें कि तेजस्वी यादव को सुबह 11:45 बजे ईडी दफ्तर बुलाया गया था। जहां उनसे 12 अधिकारियों ने लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस दौरान तेजस्वी यादव से करीब 60 सवाल पूछे गए। सोमवार को लालू यादव से भी 9 घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उनकी बेटी का गुस्सा देखने को मिला था। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया कि उनके पिता (लालू प्रसाद यादव) के साथ ईडी अधिकारियों ने अमानवीय व्यवहार किया। पिताजी की हालत तो आप सब जानते हैं, वे बिना सहारे के चल नहीं सकते, फिर भी आप बिना सहारे के गेट में घुस गये।

बेटी का फूटा गुस्सा

लालू यादव की दूसरी बेटी ने भी ईडी की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जितना सवाल करना कर लीजिए। सारे सवालों का जवाब वह (तेजस्वी) देकर जाएगा। उन्होंने भी पिता से 9 घंटे तक पूछताछ किए जाने पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि बेटी होने के नाते मुझे तकलीफ है कि एक बुजुर्ग आदमी को 9 घंटे तक बैठाकर रखा गया। सवाल से दिक्कत नहीं इतना समय से दिक्कत था। अगर सवाल ज्यादा था तो दोबारा समय दे सकते थें।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

23 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

57 minutes ago