Lata Mangeshkar Passes Away

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Lata Mangeshkar Passes Away भारत की महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में 6 फरवरी, रविवार को निधन हो गया। लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 8:12 बजे अंतिम सांस ली। 28 जनवरी के आसपास, गायिका की हालत में सुधार के मामूली लक्षण दिखने के बाद उसे वेंटिलेटर से हटा दिया गया था। हालांकि, 5 फरवरी को उसकी हालत बिगड़ गई और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर वापस आ गई। 

कल हालत में था सुधार

गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने अस्पताल में लता दी से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार लता की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। आशा भोसले (Asha Bhosle) ने कहा, दिग्गज गायिका का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी (Dr Pratima Samdani) ने बताया लता फिलहाल आइसीयू में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थेरेपी दी जा रही है आशा भोसले के मुताबिक डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा कि जो प्रोसीजर किए जा रहे हैं, उसे लता जी ठीक से सहन कर पा रही हैं।

Also Read : Net Worth of Lata Mangeshkar 368 करोड़ रुपये की मालकिन हैं ‘लता दीदी’

Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला

Connect With Us : Twitter Facebook