Live
Search
Home > देश > Lawrence का भी बाप निकला गैंगस्टर रोहित गोदारा? विदेश में बैठे-बैठे बजा दिया बिश्नोई का गेम

Lawrence का भी बाप निकला गैंगस्टर रोहित गोदारा? विदेश में बैठे-बैठे बजा दिया बिश्नोई का गेम

Gangster News: विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर कई बड़े आरोप लगाए हैं, ऐसे में उसने लॉरेंस से जुड़े कई बड़े राज खोले।.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 23, 2025 10:08:04 IST

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई वो गैंगस्टर है जिसने कई VVIP को मौत की नींद सुला दिया है और आज तक वो ऐसी हत्याओं को अंजाम देता है. लेकिन अब बिश्नोई से ज्यादा खतरनाक गैंगस्टर मार्किट में आ गया है. इस गैंगस्टर ने विदेश में बैठे बेतेह लॉरेंस से सीधा पंगा लिया है. दरअसल, विदेश में अपने अड्डे से काम करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर सीधा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने लॉरेंस को “देशद्रोही” करार दिया और उस पर कई बड़े आरोप लगाए. इस दौरान रोहित गोदारा ने मीडिया से कहा कि लॉरेंस को सनातन धर्म का कोई ज्ञान नहीं है और वो नौ दिन का उपवास रखने से पहले केवल सुर्खियाँ बटोरना चाहता है.

लॉरेंस के खोले सारे राज (Lawrence reveals all his secrets) 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित ने लॉरेंस और अमेरिकी एजेंसियों के बीच कथित मिलीभगत का भी खुलासा किया. उनका कहना है कि लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसी के साथ हाथ मिलाया और अब उन्हें राष्ट्रीय खुफिया जानकारी मुहैया कराता है. रोहित ने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि लॉरेंस का दावा है कि वह प्रसिद्धि पाने के लिए सलमान की हत्या करना चाहता है.

लॉरेंस पर सबसे बड़ा आरोप (The biggest allegation against Lawrence)

इतना ही नहीं रोहित ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रसारित पोस्ट झूठे और भ्रामक हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए विदेशी एजेंसियों से संपर्क किया और अब संवेदनशील राष्ट्रीय जानकारी उस एजेंसी तक पहुंचाते हैं. इतना ही नहीं रोहित ने यह भी कहा कि लॉरेंस मीडिया के ज़रिए प्रचार पाने के लिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने साफ किया कि मीडिया में उनके नाम से कोई भी अफवाह या झूठी जानकारी नहीं फैलाई जानी चाहिए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?