• लॉरेंस ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी पिटीशन वापिस ली

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : 

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपनी पिटीशन वापिस ले ली। यह मामला पंजाब से जुड़ा होने के कारण वह अब गैंगस्टर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करेगा।

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस पंजाब में नहीं आना चाहते क्योकि उन्हें पंजाब पुलिस से एनकाउंटर का डर बना हुआ है। इसका मुख्या कारण यह है कि लॉरेंस गैंग का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आ रहा है। क्योकि सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी उनके करीबी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक पोस्ट साँझा करते हुए ली है।

गोल्डी बरार के पोस्ट साँझा करने के बाद पंजाब पुलिस लॉरेंस से पूछताछ करना चाहती है। वहीं पंजाब पुलिस 2 गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर रही है। अभी लॉरेंस दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है इसके साथ ही पंजाब पुलिस भी उससे पूछताछ करने जा रही है। अब पंजाब पुलिस भी उसका रिमांड मांगेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके।

लॉरेंस गैंग ने ही सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बरार ने उससे सम्बंधित पोस्ट साँझा करते हुए यह जिम्मेदारी ली है। इसके बाद गैंगस्टर शाहरूख ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस मूसेवाला को मारना चाहते थे। सिद्धू मूसेवाला को मरने की साजिश तिहाड़ जेल में ही रची गई है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 11 हजार मोबाइल डाटा खंगाल रही पुलिस

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी गानों से जीता करोड़ों लोगों का दिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाया हाथ

Connect With Us : Twitter Facebook