इंडिया न्यूज़:- सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) में आज यानि कि बुधवार से बड़े स्तर पर छंटनी शुरू होगी. कंपनी की तरफ से लागत बढ़ने का हवाला दिया गया था, जिससे ये संकेत मिले थे कि बड़े स्तर पर छंटनी की जाएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस layoff के बारे में एक दिन पहले यानि की मंगलवार को मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को जानकारी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी कही है कंपनी में जिन कर्मचारियों को निकाला जाएगा उन्हें 4 महीने की सैलरी दी जाएगी। मेटा में अभी करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 10% कर्मचारियों को बाहर किया जा सकता है.
फेसबुक की स्थापना 2004 में की गई थी और उसके बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कंपनी में इतने बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। कोरोना काल में कंपनी के बिजनस में खूब बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पिछले साल सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने एक साल में 28 फीसदी नई भर्तियां की थी। लेकिन इस साल पर अगर नज़र डाला जाए तो मेटा के शेयरों में करीब 73 फीसदी भारी गिरावट आई है।
कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस छंटनी का जिम्मेदार खुद को बताया है और निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 4 महीने की सैलरी भी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कुछ गलत फैसलों के कारण कंपनी की यह हालत हुई है।
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…