संबंधित खबरें
24-29 दिसंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे PM Modi के खास दूत, इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगा चीन-पाकिस्तान
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
बासी रोटी खाना किसी को भी पसंद नही आता। ज्यादातर लोग गर्म-गर्म और फूली हुई नर्म रोटियां ही खाना पसंद करते हैं। ऐसे में घर में जब भी रोटियां बच जाती हैं तो उन्हें जानवरों को डालने या फिर फेंकने के सिवाय कोई रास्ता नहीं दिखता। अगर आपके घर में भी ज्यादा रोटी बच जाती है और आप उसे बर्बाद नहीं करना चाहतीं। तो बासी रोटी से नाश्ता बनाकर तैयार कर सकती हैं। बासी रोटी से कई तरह के नाश्ते तैयार किए जा सकते हैं आइए जानते है इन पकवानो के बोरे में-
बची हुई रोटियों से आप टिक्की भी बना सकते हैं। टिक्की बनाने के लिए बासी रोटियों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। फिर इसे उबले आलू के साथ मैश कर लें। इसमे कटी हुई हरी धनिया, हरी मिर्ची डालें। साथ में अदरक का पेस्ट, चाट मसाला, अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं। इसकी छोटी-छोटी टिक्की बना लें। कड़ाही में तेल गर्म करें और सुनहरा तलकर निकाल लें। गर्मागर्म केचप के साथ परोसें।
पिज्जा खाना लगभग हर बच्चे को पसंद आता है। आप बाहर से पिज्जा का बेस खरीदती हैं और फिर घर में पिज्जा बनाती हैं। अगर आपके घर में बासी रोटी बच गई है तो उससे पिज्जा तैयार कर सकती हैं। रोटी को पिज्जा बेस की तरह इस्तेमाल करें और इसके ऊपर पिज्जा सॉस, केचप लगाएं। फिर इसके ऊपर मनचाही टॉपिग्स रखें। ग्रेटेड चीज डालकर ऊपर से कटे हुए टमाटर, खीरा, प्याज, शिमला मिर्च डालें। साथ में पनीर भी डाल दें। इसको ओवन में पकाएं या फिर तवे को गर्म कर बटर डालें और इसे सेंके। जब ये कुरकुरा हो जाए तो उतार लें। बस तैयार है स्वादिष्ट रोटी पिज्जा। जिसे बच्चे पूरे चाव से खाएंगे।
बची हुई बासी रोटी को डीप फ्राई कर नाचोज तैयार करें। इसे आप खट्टी-मीठी चटनी या फिर सालसा के साथ परोंसे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.