Delhi Lemon Price News: गर्मी का मौसम आते ही देश में कई सामानों के दाम बढ़ने लगते हैं। गर्मी में नींबू का काफी इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी आते ही नींबू के दाम भी आसमान छूने लगते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी नींबू के दामों में पिछले कुछ दिनों से भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी-फरवरी के महीने में नींबू जहां 10 रुपए में 3 से 4 आसानी से मिल मिल जाते थे। वहीं गर्मी आते ही 10 रुपये में केवल 1 या 2 नींबू ही मिल रहे हैं। जिसके चलते लोगों के जेब पर काफी असर पड़ रहा है। क्योंकि गर्मी के मौसम में नींबू का अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

दो गुने से भी ज्यादा कीमत पर मिल रहा नींबू

इसे लेकर व्यापारियों का कहना है कि खपत के हिसाब से मार्केट में सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके चलते बाजार में अब नींबू नहीं है। वहीं नींबू की डिमांड भी काफी बढ़ी हुई है। जिस वजह से नींबू के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आजादपुर मंडी में करीब एक महीने पहले 60 से 70 रुपए किलो नींबू मिल रहे थे। लेकिन अब दो गुने से भी ज्यादा कीमत पर नींबू मिल रहा है। अब एक किलो नींबू के लिए 150 से 170 रुपए लग रहे हैं।

दूसरे राज्यों में भी बढ़े नींबू के दाम

बता दें कि नींबू के बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो मई-जून के महीने तक नींबू की कीमत 200 रुपए किलो से भी अधिक हो सकती है। दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी नींबू के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजस्थान समेत देश के अलग-अलग राज्यों में नींबू की दामों में बढ़ोतरी हो रही है। गौरतलब है कि सामान्य तौर पर नींबू का दाम 60 से 70 रुपये किलो ही होता है।

Also Read: सुप्रीम कोर्ट से अखिलेश यादव को बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई से किया इंकार