ADVERTISEMENT
होम / देश / Leopard Attack: UP के बहराइच में तेंदुए का हमला, 14 वर्षीय किशोर की मौत -IndiaNews

Leopard Attack: UP के बहराइच में तेंदुए का हमला, 14 वर्षीय किशोर की मौत -IndiaNews

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : July 13, 2024, 11:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Leopard Attack: UP के बहराइच में तेंदुए का हमला, 14 वर्षीय किशोर की मौत -IndiaNews

Leopard Attack

India News (इंडिया न्यूज), Leopard Attack: आधुनिकता के रथ पर सवार मनुष्य ये भूल चूका है कि उससे सर्वश्रेष्ठ इस धरती पर प्रकृति है। जिसको हम समय के साथ खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु अब प्रकृति ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है। जिसमें जल, पानी और पशु भी शामिल है। मनुष्य जंगलों को काट रहे हैं, जो जंगली पशुओ का घर है। जिसकी वजह से वो अब रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे हैं। इस बिच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक तेंदुए ने एक गांव में हमला बोल दिया। जिसमें एक नाबालिक लड़के की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार (13 जुलाई) को बताया कि जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सोमाईगौरी गांव में तेंदुए के हमले में 14 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।

तेंदुए ने किया गांव पर हमला

बता दें कि, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने बताया कि शुक्रवार (12 जुलाई) शाम करीब सात बजे अरविंद कुमार नामक लड़के पर तेंदुए ने हमला किया। जब वह अपने परिवार के साथ मक्के के खेत की रखवाली करने गया था। उन्होंने बताया कि जब परिवार के सदस्यों और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया तो तेंदुआ किशोर को छोड़कर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद लड़के को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएफओ ने कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

PM Modi Mumbai Visit: ‘पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए करोड़ों नए रोजगार’, बेरोजगारी पर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला -IndiaNews

तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने कहा कि इस साल अप्रैल से कतर्नियाघाट में मानव-वन्यजीव संघर्ष से संबंधित तीन मौतें हो चुकी हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि धर्मपुर जंगल में दो बच्चों की मौत के बाद पिंजरे लगाकर तीन तेंदुओं को बचाया गया है। डीएफओ ने कहा कि शुक्रवार शाम की घटना को लेकर विभाग काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हमने हमला करने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के चारों ओर तीन पिंजरे लगाए हैं। साथ ही क्षेत्र पर 8-8 घंटे की तीन शिफ्टों में 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: अनंत-राधिका को PM Modi ने दिया आशीर्वाद, न्यूली वेड कपल ने छुए पैर -IndiaNews

Tags:

Bahraich Newsindianewslatest india newsLeopard AttackNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT