जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(LG Manoj Sinha) आज उपायुक्तों और एसएसपी के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक बीते दिन जम्मू के नरवाल इलाके में दो लगातार धमाकों के बाद बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान सुरक्षा संबंधी विषयों पर उपराज्यपाल अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही शनिवार को हुए विस्फोट के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेंगे। बता दें आज एनआईए की एक स्पेशल टीम विस्फोट स्थल पर जांच के लिए पहुंची है। बीते शनिवार से ही घटनास्थल के आस-पास के इलाको को सील कर जांच की जा रही है।
बता दें इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा 26 जनवरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। गणतंत्र दिवस से पूर्व जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तमाम टीमों के द्वारा सदिग्धों की पहचान कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस दौरान ही एक के बाद एक दो धमाके हुए। जिसके बाद पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है।
शनिवार को हुए 2 बलास्ट में घायलों की संख्या 9 हो गई है। कुछ की अवस्था गंभीर बताई जा रही है। जम्मू के उपमहापौर ने कल घटना पर कहा कि यह आतंकवाद का एंगल हो सकता है। आतंकवादियों राजौरी में कुछ किया। गणतंत्र दिवस आ रहा है। भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ रही है। वे जम्मू-कश्मीर को बदनाम करने के लिए कुछ करना चाहते हैं ताकि अंतिम सांसें ले रहे उग्रवाद को पुनर्जीवित कर सकें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.