संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025 में जिंदा बेटी का पिंडदान करेंगे ये मां-बाप, आखाड़े को दान में देदी 13 साल की बच्ची, जानें जिगर के टुकड़े को क्यों किया अलग?
कौन थे अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव? यादव परिवार का इकलौता शख्स जिनका राजनीति से दूर-दूर तक नहीं था कोई वास्ता
दूसरे राज्य से आई पुलिस ने पहले पकड़ा आरोपी, फिर ले गई OYO… उसके बाद जो हुआ कुछ मच गया कोहराम
Delhi Assembly Election 2025: क्या वोटकटवा बन गई है कांग्रेस? AAP-BJP के सियासी घमासान के बीच कहां खड़ी है देश की सबसे पुरानी पार्टी
'आपको देखनी चाहिए इमरजेंसी…', कंगना के इस अनुरोध पर प्रियंका ने दिया 2 टूक जवाब, सुनकर भाजपाइयों के उड़ गए तोते
Petrol Diesel Price Today : देश के अलग-अलग राज्यों में क्या रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां पर जानिए पूरा डिटेल
इंडिया न्यूज, मोनरोविया:
Liberia Tullo Set Example Of Honesty पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया (West African country Liberia) के एक युवक ने गरीबी तबके का होने के बावजूद ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल 19 वर्षीय इमैनुएल टुलो को सड़क पर 38 लाख रुपए मिले थे और आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद उसने ये रुपए उसके मालिक को सौंप दिए। टुलो चाहता तो वह इन रुपए से अपना जीवन बदल सकता था लेकिन इसके बजाय रुपए उसे अपनी चाची को दिए और कहा कि सरकारी रेडियो पर अगर इन रुपयों के लिए कोई अपील करे तो वह उसे दे देगा।
हालांकि लोगों ने उसकी इस ईमानदारी का मजाक भी उड़ाया। कुछ ने तो इतना तक कह दिया कि वह गरीबी में ही मरेगा, पर लोगों की बातों की उसने परवाह नहीं की और सच्चाई व ईमानदारी पर कायम रहा। तब तक उसे भी पता नहीं था कि उसकी ईमानदारी उसकी जिंदगी ही बदल देगी और वह दुनिया में चर्चित हो जाएगा। 38 लाख रुपए में से एक भी रुपया टुलो ने नहीं लिया लेकिन इस ईमानदारी ने दूसरी तरफ उसकी जिंदगी बदल दी। ईमानदारी के लिए इमैनुएल टुलो आज दुनिया भर के मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लाइबेरिया के राष्ट्रपति जॉर्ज विया ने टुलो को उसकी ईमानदारी सम्मानित किया। उन्होंने उसे 8 लाख रुपए बतौर ईनाम दिए और इसी के साथ देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में टुलो को दाखिला भी दिलवाया। अपने से छह साल छोटे बच्चों के साथ अब टुलो पढ़ाई कर रहा है। इसके साथ ही अमेरिकी कॉलेज ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लि टुलो को एक फुल स्कॉलरशिप का आॅफर दिया है।
इमैनुएल टुलो उन बहुत से लाइबेरियन बच्चों में से एक है जिन्हें गरीबी के कारण स्कूल छोड़कर नौकरी करनी पड़ती है। उसने नौ साल की उम्र में अपने पिता की मौत के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके बाद वह अपनी चाची के साथ रहता था। परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने मोटरबाइक टैक्सी चलाने का काम शुरू किया था। अब अपनी ईमानदारी के कारण टुलो फिर से पढ़ाई कर पा रहा है। उसे सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई को पूरा करने में 6 साल लगेंगे। 25 साल की उम्र में वह ग्रेजुएट हो जाएगा। टुलो यूनिवर्सिटी में अकाउंटिंग की पढ़ाई करना चाहता है, जिससे वह देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में योगदान दे सके।
Also Read : Tamil Nadu News मुथु मेरे बेटे की तरह था, शख्स ने अपने कुत्ते की याद में बनाई मूर्ति
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.