संबंधित खबरें
तड़ातड़ गोलियों की आवाज…दौड़ते भागते लोग, छोटे सरकार अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग का इंतकाम, वीडियो देख हफ्ते भर सदमे में रहेंगे आप
RG Kar Case का 'दरिंदा' सूली पर ही लटकेगा…पहले CM Mamata और अब CBI ने उठाया ऐसा कदम, जेल में तड़पने लगा संजय रॉय?
किसी का पैर कटा तो… किसी का सिर धड़ से हुआ अलग, काल के गाल में समा गई 12 जिंदगियां, एक अफवाह ने कई परिवारों को कर दिया तबाह
Petrol-Diesel Latest Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों का हाल बेहाल, दरों में कटौती का इंतजार कर रहे लोगों को लगा तगड़ा झटका
मौसम ने फिर ली करवट, दिल्ली में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, कहीं बाहर निकलने से पहले जान लीजिए कैसा रहेगा आज का मौसम?
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
India News (इंडिया न्यूज़), Lake Maracaibo in Venezuela: वेनेजुएला दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में बना हुआ एक देश है। जो कई चिजों के लिए फेमस है लेकिन वेनेजुएला की मैराकाइबो झील एक खास वजह से दुनिया भर में प्रसिद्ध है। बता दें मैराकाइबो झील सैलानियों के मन को मोहने वाला एक ऐसी जगह है जिसे देखने की इच्छा हर वो टूरिस्ट रखता है जिसे अजीबोगरीब जगह देखने का शौक हो। इस झील पर सालों भर बिजली चमकने की वजह से आज यहां लोग घूमने और इस दृश्य का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। यूरोपियन स्पेस एजेंसी का मानना है कि मैराकाइबो झील दुनिया की सबसे पुरानी झीलों में से एक है, जो लगभग 35 मिलियन साल पुरानी है। ये झील आम झीलों के मुकाबले काफी बड़ी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि लाखों वर्षों में इस झील का पानी और तली कई बार बदलावों से गुजरी होगी।
सन 2016 मे, अमेरिकन मेटेरोलॉजिकल सोसायटी (American Meteorological Society) ने एक स्टडी की और उस स्टडी में पाया गया कि मैराकाइबो झील में एक साल में लगभग 297 दिनों तक लगातार बिजली चमकती है और हर एक मिनट मे 25 से 40 बार बिजली चमकती है। इसी वजह से NASA ने इस जगह को लाइटनिंग कैपिटल ऑफ वर्ल्ड का नाम दिया है। बिजली चमकने की रोशनी इतनी ज्यादा तेज होती है कि लोग रात के समय में उस रोशनी में पढ़ाई-लिखाई जैसे काम भी कर लेते हैं।
स्पेनिश सैलानी अमेरिको वेस्पकी ने 16वीं सदी में इस झील की खोज की। आपको बता दें कि लोकल लोग तब भी इस जगह के बारे में जानते थे, लेकिन डर के कारण कोई भी झील के आसपास नहीं जाता था। वहां के लोगों का यह मानना था कि ये कुदरती तो बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि लाइटनिंग कैपिटल ऑफ वर्ल्ड है। लगभग 3 सौ सालों के बाद इस झील के किनारे आबादी बसने लगी। जो लोग पहले इस झील को रहस्यमयी मान कर उससे डरते थे, अब वही झील उनके लिए रोजगार का जरिया बन गयी।
कुछ टूरिस्ट अजीबोगरीब जगह देखने के बहुत बड़े शौकीन होते हैं, वही टूरिस्ट यहां पर बिजली चमकना देखने के लिए आते हैं। यही कारण है कि इसे लाइटनिंग टूरिज्म कहा जाता है। टूरिस्ट(tourist) सितंबर और नवंबर के समय में यहां आते हैं, ताकि बिजली को पूरे दिन और पूरी रात चमकते हुए देख सकें।
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि सालभर बिजली के चमकने का असली कारण नमी, तापमान और स्थान है। झील के दक्षिण की ओर एंडीज पर्वत (Andes mountains) है और उत्तर में कैरेबियन सागर(Caribbean Sea) है। सागर (sea) की तरफ से चलने वाली गर्म और नम हवा जब पर्वत (mountain) की तरफ से चलने वाली ठंडी हवा से टकराती है, तो ये बिजली चमकती है।
कुछ वैज्ञानिक इस थ्योरी से इंकार करते हैं और उनके अनुसार, लाखों सालों में इस झील का पानी और तली कई बार बदलावों से गुजरी है, जिसकी वजह से झील के तल में मीथेन गैस जमा हो गई। जब झील के तल मे जमी मिथेन गैस ऊपर की तरफ उठकर वातावरण की गैस से मिलती है, तब बिजली चमकती है। अब भी वैज्ञानिक इसके रहस्य को समझने के लिए कई प्रयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र के धुले में तोड़ा गया टीपू सुल्तान के नाम पर बन रहा चबूतरा, हिंदुत्ववादी संगठनों ने उठाई थी आपत्ति
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.