संबंधित खबरें
Rahul Gandhi की हरकतों से झुंझला गए कांग्रेस के दिग्गज नेता, जानें क्यों बोले 'बेतुका होता जा रहा है'?
Rahul Gandhi ने की 'हत्या की कोशिश'? नेता प्रतिपक्ष पर पहली बार लगे ऐसे 6 गंभीर आरोप, कांप गई कांग्रेस
'नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करो', बॉस ने महिला पर 4 साल तक किया गंदा टॉर्चर, फिर हुआ कुछ ऐसा…खुल गया सारा राज
Rahul Gandhi के धक्का कांड के बीच प्रियंका ने पकड़ ली Amit Shah की चाल? दिया ऐसा चैलेंज PM Modi को भी आ जाएगा गुस्सा
FIR के बाद राहुल गांधी पर टूटी एक और मुसीबत? रोती हुई महिला ने सुनाई कांग्रेस नेता की करतूत, आग बबुला हुआ ये पावरफुल नेता
बांग्लादेश की मुसीबत न बन जाए Yunus का आधा ज्ञान, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच
इंडिया न्यूज़, गौतमबुद्धनगर :
Liquor Smuggling Busted: उत्तर प्रदेश पुलिस ने शराब माफियों पर बड़ी कार्रवाई की है। यूपी के(Uttar Pradesh Police) गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने शराब तस्करी के शक में एक लग्जरी बस को रोका और छानबीन की। जांच के दौरान पुलिस ने बस में बने तहखाने का पता लगाते हुए शराब की 90 पेटियां बरामद कर ली। पूछताछ में पता चला है कि यह ( Haryana’s liquor)शराब हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार में सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने बताया कि शराब की बोतलों पर हरियाणा मार्का अंकित है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
Liquor Smuggling Busted: बता दें कि जिस लग्जरी स्लीपर बस से यह शराब पकड़ी गई है बाहर से देखने में ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं होता था कि इसमें कहीं शराब छुपाई जा सकती है। पुलिस ने बस को चेकिंग के दौरान उसके हर हिस्से को बारिकी से तलाशा लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। जब पुलिस ने सीटों के नीचे ध्यान दिया तो उस समय जांच टीम को कुछ शक हुआ। सीटों के नीचे बनी जगह को जब खोला गया तो पुलिस भी देखकर दंग रह गई। उसमें ( Haryana’s liquor)शराब की 90 पेटी रखी गई थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 5.40 लाख रुपये बताई जाई जा रही है।
Liquor Smuggling Busted: जानकारी देते हुए एसीपी बृजनंदन राय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक बस हरियाणा से बिहार की ओर जाएगी जिसमें भारी मात्रा में शराब तस्करी का खेल चल रहा है। (big action on liquor malfeasance) इनपुट के आधार पर ही हमने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मंगलवार तड़के औरंगपुर गांव के नजदीक एक लग्जरी स्लीपर बस दिखाई दी। पूछने पर चालक ने बताया कि बिहार जा रहे हैं। शुरूआती जांच में कुछ नहीं मिला लेकिन जब गहनता से जांच की तो ( Haryana’s liquor) शराब तस्करी का भंडफोड़ हुआ है। इस दौरान बस चालक उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया है।
Liquor Smuggling Busted: उत्तर प्रदेश पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह काम कब से कर रहा है। कौन-कौन उसके सहयोगी हैं। वह यह शराब किसको सुपुर्द करता था। आरोपी उपेंद्र ने बताया कि मौके से फरार हुए युवक का नाम राजू है। फिलहाल यूपी पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है।
Read More: Robbery in PNB in Punjab 16 लाख लूटकर फरार हुए लुटेरे
Read More: Rafale Deal Delayed भारत ने ऑफसेट में देरी के लिए दसॉल्ट पर लगाया जुर्माना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.