होम / List of Political Leaders Who Have Tested Positive कोविड की चपेट में कई राजनीतिक हस्तियां

List of Political Leaders Who Have Tested Positive कोविड की चपेट में कई राजनीतिक हस्तियां

Sameer Saini • LAST UPDATED : January 12, 2022, 6:54 pm IST

List of Political Leaders Who Have Tested Positive कोविड की चपेट में कई राजनीतिक हस्तियां

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

List of Political Leaders Who Have Tested Positive देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 24 घंटों में 1.94 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए। इसी के साथ दैनिक संक्रमण की दर भी बढ़कर 11.05% हो गई है। कोविड-19 की थर्ड वेव के दौरान पहली बार ऐसा हुआ, जब देश में सक्रिय मामले 9 लाख पार पहंच गए हैं।

List of Political Leaders Who Have Tested Positive

वहीं बता दें कि अमेरिका के बाद भारत में ही अब सबसे ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से भारत में हर दिन एक लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं। वहीं, अमेरिका में हर रोज 6 से 7 लाख लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस कोरोना दौर ने कईबड़ी राजनीतिक हस्तियों को भी अपनी चपेट में लिया है। इस लहर में पिछले 10 दिन की बात की जाए तो देश में 39 बड़े नेता कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। देशभर में तीन मुख्यमंत्री, तीन डिप्टी सीएम, पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल बताए गए हैं। (List of Political Leaders Who Have Tested Positive)

इन मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को हुआ कोरोना (List of Political Leaders Who Have Tested Positive)

  • दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम, हरियाणा।
  • रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार।
  • नीतीश कुमार, बिहार।
  • अरविंद केजरीवाल, दिल्ली। (अब रिकवर हो चुके हैं।)
  • बसवराज बोम्मई, कर्नाटक।
  • मनोगर अजगांवकर, डिप्टी सीएम, गोवा।
Arvind Kejriwal in the Grip of Corona

ये केंद्रीय मंत्री संक्रमण की चपेट में (List of Political Leaders Who Have Tested Positive)

  • अजय भट्ट, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री।
  • अश्वनी चौबे, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री।
  • महेन्द्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री (अब रिकवर हुए)।
  • राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री।
  • भारती पवार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री।
  • नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री।

भाजपा के ये दिग्गज नेता संक्रमित (List of Political Leaders Who Have Tested Positive)

  • जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष।
  • पंकजा मुंडे, भाजपा नेता।
  • वरुण गांधी, सांसद।
  • मनोज तिवारी, सांसद।
  • खुशबू सुंदर, दक्षिण की अभिनेत्री और भाजपा नेता।
  • राधा मोहन सिंह, प्रभारी यूपी भाजपा।

कांग्रेस के नेता जो वायरस की चपेट में आए (List of Political Leaders Who Have Tested Positive)

  • दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद।
  • रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता, कांग्रेस।

महाराष्ट्र के मंत्री और सांसद 

  • यशोमति ठाकुर, महिला बाल कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र।
  • सुप्रिया सुले, एनसीपी सांसद।
  • राजन विचारे, शिवसेना सांसद, ठाणे।
  • अरविंद सांवत, शिवसेना सांसद, साउथ मुंबई।
  • बालासाहब थोराट, राजस्व मंत्री, महाराष्ट्र।
  • वर्षा गायकवाड, शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र।
  • एकनाथ शिंदे, नगर विकास मंत्री, महाराष्ट्र।

बिहार मंत्री और नेता 

  • सुनील कुमार, कैबिनेट मंत्री, बिहार।
  • जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार।
  • अशोक चौधरी, कैबिनेट मंत्री, बिहार।
  • राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू।

पश्चिम बंगाल 

  • बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्री व टीएमसी नेता।
  • कुणाल घोष, टीएमसी प्रवक्ता।
  • डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी नेता।

पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्री भी चपेट में 

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व सीएम पंजाब।
  • राणा गुरजीत सिंह, मंत्री पंजाब।
  • टीएस देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़।
  • गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश।

समाजवादी पार्टी 

  • डिंपल यादव।

List of Political Leaders Who Have Tested Positive

Also Read : Defense Minister Corona Infected चीन बोला रक्षामंत्री के पॉजिटिव होने से सेना का गिरेगा मनोबल

Connect With Us : Twitter | Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.