India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। वह 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं। बता दें सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरु कर दी है। वहीं बिहार में इंडि गठबंधन के बीच अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर सियासत गर्म है। ख़बर आई थी कि पूर्णिया सीट पर राजद की बीमा भारती का नाम फाइनल हो चुका है। रुपौली विधायक बीमा भारती 3 अप्रैल को राजद की टिकट पर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगी।
बता दें कि चार दिनों पहले ही बीमा भारती ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का दामन छोड़ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुई थी। उसी समय उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि वो राजद के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ंगी। आज (बुधवार) राजद कार्यालय पूर्णिया में इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर के दी गई। इस दौरान बीमा भारती ने कहा कि मुझे पूर्णिया की जनता ने चुनाव लड़ने का आशीष दिया है। हम तीन अप्रैल को नामांकन पर्चा भरेंगे। सभी नेताओं से हमारी बात हो गई है।
मामूली विवाद में दो मजदूरों पर किया चाकू से हमला, एक की मौत दूसरे का इलाज जारी
वहीं उन्होंने पप्पू यादव पर पूछे गए सवाल में कहा कि हम उनका काफी सम्मान करते हैं। वह हमारे अभिभावक हैं। हम उनसे भी अपील करेंगे की चुनाव जीतने में हमारा सहयोग करें। हमारी उनसे बात हो गई है। वो यहां से चुनाव लड़ेगे नहीं बल्कि हमारा साथ देंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले तक पप्पू यादव पूर्णियां से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थें। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। कुछ समय पहले उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उच्च न्यायालय ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बारे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Umaria News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नौरोजाबाद थाना क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में एक बार फिर छात्र आत्महत्या का…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Accident News: 20 नवंबर को बिहार के आरा में एक…
Attack in Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा ऐसा इलाका है जहां आए दिन हमले होते रहते हैं।…