India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में गर्माहट के बीच आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज के नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिसके बाद कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अपने चुनावी मुकाबले की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच से की है।
वहीं अखिलेश यादव के नामांकन दाखिल करने पर इसे भारत बनाम पाकिस्तान की लड़ाई बताई है जहां सुब्रत पाठक ने कहा कि, “लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार होता है। जब चुनाव होते हैं तो दिलचस्प होने चाहिए… जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया… अगर मुकाबला तेज प्रताप से होता तो भारत बनाम जापान होता लेकिन अब यह मैच भारत बनाम पाकिस्तान का है। जानकारी के लिए बता दें कि, 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।
इस मामले में बुधवार शाम को समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि, अखिलेश यादव आज कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी ने हिंदी में पोस्ट किया कि, “राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल दोपहर 12 बजे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं घोषणा से पहले, अखिलेश यादव ने इस सीट से समाजवादी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया था। जहां अखिलेश यादव ने कहा कि, ”यहां सवाल सीट से ऐतिहासिक जीत का है। इस चुनाव में भाजपा इतिहास बन जाएगी क्योंकि लोगों ने इंडिया ब्लॉक के लिए अपना मन बना लिया है। लोग राजग के खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े:- अब अमेरिका को आंख दिखा रहा पाकिस्तान, क्या चेतावनी के बावजूद ईरान से व्यपार समझौते पड़ेगा भारी? -Indianews
जानकारी के लिए बता दें कि, यह फैसला पार्टी द्वारा उनके भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से अपना उम्मीदवार घोषित करने के कुछ दिनों बाद आया है। लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप 2014 से 2019 के बीच मैनपुरी से सांसद थे। वह समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। अखिलेश यादव ने तीन बार 2000, 2004 और 2009 में कन्नौज सीट जीती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2012 में उन्होंने यह निर्वाचन क्षेत्र खाली कर दिया। बता दें कि, डिंपल यादव 2019 तक कन्नौज की सांसद थीं।
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…