होम / Lok Sabha Election: अखिलेश यादव आज कन्नौज से दाखिल करेंगे नामांकन, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कसा तंज

Lok Sabha Election: अखिलेश यादव आज कन्नौज से दाखिल करेंगे नामांकन, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कसा तंज

Shubham Pathak • LAST UPDATED : April 25, 2024, 10:57 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में गर्माहट के बीच आज यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज के नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिसके बाद कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने यूपी संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अपने चुनावी मुकाबले की तुलना भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच से की है।

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: चुनावी मैदान में पति-पत्नी के बीच छिड़ी जंग, ईटावा से बीजेपी उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया के विरुद्ध पत्नी मृदुला ने ठोका ताल

भारत बनाम पाकिस्तान की लड़ाई

वहीं अखिलेश यादव के नामांकन दाखिल करने पर इसे भारत बनाम पाकिस्तान की लड़ाई बताई है जहां सुब्रत पाठक ने कहा कि, “लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार होता है। जब चुनाव होते हैं तो दिलचस्प होने चाहिए… जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया… अगर मुकाबला तेज प्रताप से होता तो भारत बनाम जापान होता लेकिन अब यह मैच भारत बनाम पाकिस्तान का है। जानकारी के लिए बता दें कि, 2019 के आम चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।

समाजवादी पार्टी ने दी जानकारी

इस मामले में बुधवार शाम को समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि, अखिलेश यादव आज कन्नौज से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी ने हिंदी में पोस्ट किया कि, “राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल दोपहर 12 बजे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं घोषणा से पहले, अखिलेश यादव ने इस सीट से समाजवादी पार्टी की जीत पर भरोसा जताया था। जहां अखिलेश यादव ने कहा कि, ”यहां सवाल सीट से ऐतिहासिक जीत का है। इस चुनाव में भाजपा इतिहास बन जाएगी क्योंकि लोगों ने इंडिया ब्लॉक के लिए अपना मन बना लिया है। लोग राजग के खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:-  अब अमेरिका को आंख दिखा रहा पाकिस्तान, क्या चेतावनी के बावजूद ईरान से व्यपार समझौते पड़ेगा भारी? -Indianews

जानें कन्नौज में सपा का प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि, यह फैसला पार्टी द्वारा उनके भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से अपना उम्मीदवार घोषित करने के कुछ दिनों बाद आया है। लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप 2014 से 2019 के बीच मैनपुरी से सांसद थे। वह समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। अखिलेश यादव ने तीन बार 2000, 2004 और 2009 में कन्नौज सीट जीती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2012 में उन्होंने यह निर्वाचन क्षेत्र खाली कर दिया। बता दें कि, डिंपल यादव 2019 तक कन्नौज की सांसद थीं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT