India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 9 नामों का ऐलान किया गया है। इसी के साथ बीजेपी ने अपने 276 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। हालांकि उतारे गए उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
- पूर्व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन का भी नाम शामिल
- कुल 276 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
इन नामों का हुआ ऐलान
बता दें कि आज (गुरुवार) जारी की गई लिस्ट में साउथ के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जिनमें इन नान की घोषणा हुई है।
1- चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
6- कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन
73 साल की उम्र में पीएम मोदी कैसे करते हैं 18 घंटे काम, जानें उनके फिटनेस का राज
जाति जनगणना का वादा इंदिरा गांधी की विरासत का अपमान, कांग्रेस नेता ने लिखा पार्टी अध्यक्ष को पत्र
पूर्व राज्यपाल के नाम की घोषणा
बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची में 195, वहीं दूसरी सूची में 72 नामों की घोषणा की गई थी। आज नौ सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद तमिलनाडु के बीजेपी दफ्तर में पटाखे फोड़े गए। इस लिस्ट में तेलंगाना (Telangana) की पूर्व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन का भी नाम है। जिन्होंने कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था।