India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। इस बारी चुनाव सात चरणों में होगा। फर्स्ट फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें कुल 1,625 उम्मीदवार अपनी जोर आजमाइश करेंगे। लेकिन आज हम ऐसे तथ्य से रूबरू कराएंगे जो आपको वोट ड़ालने से पहले जानना बेहद जरूरी है। फर्स्ट फेज के 1,625 उम्मीदवार में 16 फीसद उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनमें 28 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR ने यह रिपोर्ट जारी की है। ADR ने 1,625 कैंडिडेट्स में से 1,618 के हलफनामे का विश्लेषण कर ये रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक 102 सीटों से 42 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन या उससे ज्यादा कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले दर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1,618 में से 16 फीसद यानी 252 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर आपरादधिक मामले दर्ज हैं। इन उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर मामलों जैसे हत्या, किडनैपिंग दर्ज है। 19 म्मीदवारों पर हत्या की कोशिश और 7 पर हत्या के मामले दर्ज हैं। इनमें 18 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध, जिसमें रेप का मामला भी दर्ज है। वहीं 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज है।
Gold-Silver Price: सोना-चांदी का भाव छू रहा आसमान, जल्द 1 लाख के पार जा सकता है आंकड़ा
फर्स्ट फेज में लालू प्रसाद यादव की RJD ने चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और इन चारों पर ही क्रिमिनल केस दर्ज हैं।DMK ने 13, समाजवादी पार्टी ने 3, TMC ने 2, BJP ने 28, और कांग्रेस ने 19 ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि, RJD के 2, DMK के 6, समाजवादी पार्टी के 2, TMC के 5, BJP के 14, अन्नाद्रमुक के 6, कांग्रेस के 8 और BSP के 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात एफिडेविट में बताई है।
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पहले फेज में 28 फीसद यानी 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। RJD के सभी चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं। अन्नाद्रमुक के 36 में से 35, DMK के 22 में से 21, BJP के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, TMC के 5 में से 4 और BSP के 86 में से 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं जो मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से मैदान में हैं। उन्होंने अपने एफिडेविट में यह बताया कि उनके पास 716 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार अशोक कुमार के पास 662 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो तमिलनाडु की इरोडे सीट से हैं। BJP उम्मीदवार देवनाथन यादव टी. के पास 304 करोड़ की संपत्ति है जो तमिलनाडु की ही शिवगंगा सीट से रणक्षेत्र में हैं।
Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की याचिका पर आज कोर्ट की सुनवाई, होगी बेल या जेल?
Aaj ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में पिछले 3 दिनों से खिली तेज धूप की वजह…
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…