India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गर्म है वहीं दूसरी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संदेशखाली मुद्दें पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भाजपा 35 से भी अधिक सीटें जीतने वाली है।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election: पीएम मोदी का आज कर्नाटक दौरा, बैक-टू-बैक रैलियों को करेंगे संबोधित-Indianews

जेपी नड्डा का तंज

जेपी नड्डा ने संदेशखाली मुद्दें पर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “हमने देखा कि कैसे ममता बनर्जी की सरकार में टीएमसी के शाहजहां शेख जैसे लोग संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। महिलाओं की रक्षा के लिए संदेशखाली गए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमला किया गया।

संदेशखाली में जांच के दौरान सीबीआई ने तीन विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई 1 रिवॉल्वर, 1 विदेशी पिस्तौल, कई गोलियां और कारतूस बरामद किए। एनएसजी के कमांडो भी लोगों की रक्षा के लिए संदेशखाली गए। उन्होंने आगे कहा, “यहां से आप समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार किस तरह अराजकता फैला रही है। जनता आपको इसका जवाब देगी। भाजपा यहां 35 से अधिक सीटें जीतने वाली है।

ये भी पढ़े:- Noida: नोएडा सेक्टर 65 में शॉर्ट सर्किट होने से बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी-Indianews