Lok Sabha Elections 2024 Date:  चुनाव आयोग 14-15 मार्च से लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। जिसके बाद से 14-15 मार्च से चुनाव आचार संहिता लग सकती है। ये जानकारी सूत्रों ने दी है. सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। मालूम हो कि साल 2019 की तरह ही इस बार भी चुनाव 7 चरणों आयोजित किए जा सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम फिलहाल पश्चिम बंगाल में है. इसके बाद टीम उत्तर प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी. जानकारी के मुताबिक चुनाव अधिकारी अपना दौरा 13 मार्च तक पूरा कर लेंगे. इस बीच चुनाव आयोग लगातार सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग

चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए आयोग एक विभाग भी बना सकता है, जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं की पहचान करेगा और उन्हें हटाएगा।

ये भी पढ़े:-UN: हमास लड़ाकों ने बंधकों के साथ किया दुष्कर्म किया, UN रिपोर्ट का बड़ा दावा