India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने अबकी बार एनडीए 400 पार का नारा दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम मोदी कह चुके हैं कि बीजेपी का 370 सीटें जीतना जरूरी है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी ऐसे में 370 का आंकड़ा छूने के लिए बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 67 सीटों पर और जीत हासिल करना होगा। पीएम मोदी तीसरी बार काशी से चुनाव लडेंगें। मोदी के 370 पार वाले मिशन में यूपी से कितनी सीटों पर जीत मिलेगी, इसी को लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां देख सकते हैं।
जवाब- इस सवाल के जवाब में 85.16% लोगों ने कहा कि हां काशी से मोदी को जीत की हैट्रिक वाला आशीर्वाद मिल गया है। वहीं 11.86% लोगों ने कहा कि नहीं काशी से मोदी को जीत की हैट्रिक वाला आशीर्वाद नहीं मिला हैं। जबकि 2.98% लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते कि काशी से मोदी को जीत की हैट्रिक मिला है या नहीं।
जवाब- इस सवाल के जवाब में 26.69% लोगों ने कहा कि मोदी के 370 पार वाले मिशन में यूपी से सभी 80 सीटों की गारंटी मानते हैं। वहीं 46.18% लोगों ने कहा कि 70 से ज़्यादा सीटों की गारंटी मानते हैं। 23.30% लोगों ने कहा कि मोदी के 370 पार वाले मिशन में यूपी से 60 से ज़्यादासीटों की गारंटी मानते हैं। 3.83% लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते सकते कि मोदी के 370 पार वाले मिशन में यूपी से कितने सीटों की गारंटी है।
ये भी पढ़े-पहली बार Sanki में नजर आएंगे Ahan Shetty-Pooja Hegde, 2025 के इस प्यार भरे दिन फिल्म देगी दस्तक
जवाब- इस सवाल के जवाब में 73.72% लोगों ने कहा कि हां सनातन का विरोध कर विपक्ष मोदी की राह आसान कर रहा है। वहीं 19.49% लोगों ने कहा कि सनातन का विरोध कर विपक्ष मोदी की राह आसान नहीं कर रहा है। 6.79% लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते कि सनातन का विरोध कर विपक्ष मोदी की राह आसान कर रहा है या नहीं।
जवाब- इस सवाल के जवाब में 66.52% लोगों ने कहा कि हाँ मोदी की आंधी में अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार आउट हो जाएगा। वहीं 18.22% लोगों ने कहा कि नहीं मोदी की आंधी में अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार आउट नहीं होगा। 15.26% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते कि मोदी की आंधी में अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार आउट होगा या नही।
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल (email- rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए।
ये भी पढ़े-प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण से काम सिखती हैं Alia Bhatt, इस एक्ट्रेस को कहा सीनियर
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…