देश

Lok Sabha Elections 2024: ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वालों को मारे जाने चाहिए थप्पड़, कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान

India News (इंडिया न्यूज़), लोकसभा चुनाव का डेट सामने आ गया है जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। वहीं इसी बीच कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगदागी ने पीएम मोदी को लेकर विवादिन बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, मोदी-मोदी के नारे लगाने वाले युवाओं और छात्रों को थप्पड़ मारना चाहिए। मंत्री ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का अपना वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। कन्नड़ और संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि, भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने में शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

तंगादगी ने क्या कहा?

तंगादगी ने अपने बयान में कहा कि, “उन्हें शर्म आनी चाहिए।” वे एक भी विकास कार्य नहीं कर सके, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। आगे कहा, क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी? नौकरी के बारे में पूछने पर कहते हैं, पकौड़े बेचो, शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवा अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहता है तो उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए।

AAP DP campaign: AAP ने शुरू किया सोशल मीडिया ‘डीपी अभियान’ , केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध

बीजेपी नेता ने किया पलटवार

बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मंत्री की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने पोस्ट किया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग में याचिका दायर कर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

इस मामले के बाद भाजपा ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि, उन्हें चुनाव प्रक्रिया से और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने से रोका जाना चाहिए। राज्य में विपक्षी दल (भाजपा) ने मंत्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा मतदाताओं और युवा मतदाताओं के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “इससे युवा मतदाताओं में डर पैदा हो सकता है और वे मतदान से दूर रह सकते हैं।”

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना में भूस्खलन के बाद मची भगदड़, 2 की मौत, कई घायल

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

8 hours ago