India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने अबकी बार एनडीए 400 पार का नारा दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पीएम मोदी कह चुके हैं कि बीजेपी का 370 सीटें जीतना जरूरी है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी ऐसे में 370 का आंकड़ा छूने के लिए बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले 67 सीटों पर और जीत हासिल करना होगा।
इसी बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं टिप्पणी के बाद से बीजेपी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में “मोदी का परिवार” शब्द जोड़ कर एक कैंपेन चलाया है। भारत में परिवारवाद की राजनीति को लेकर इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां देख सकते हैं।
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए 80.00% लोगों ने कहा कि हां मोदी का परिवार’ वाले चुनावी कैंपेन से बीजेपी और एनडीए को फ़ायदा होगा। वहीं 14.20% लोगों ने कहा कि नहीं इस चुनावी कैंपेन से बीजेपी और एनडीए को कोई फायदा नहीं होगा। जबकि 5.80% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते कि मोदी का परिवार’ वाले चुनावी कैंपेन से बीजेपी और एनडीए को फ़ायदा होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें- A Raja Controversy: DMK नेता ने भगवान राम और रामयण को लेकर किया विवादित टिप्पणी, भड़की BJP
जवाब-इस सवाल के जवाब में 46.48% लोगों ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को गांधी परिवार ने सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुँचाया है। वहीं 13.54% लोगों ने कहा कि लालू परिवार ने भारतीय लोकतंत्र को सबसे ज़्यादा नुक़सान पहुँचाया है। 3.22% लोगों ने सवाल के जवाब में अखिलेश परिवार को मत दिया। जबकि मुफ़्ती-अब्दुल्ला परिवार को 7.09% ने भारतीय लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुक़सान पहुँचाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। जबकि 29.67% लोगों ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को किस राजनीतीक पारिवार ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं।
जवाब- इस सवाल के जवाब में 36.80% लोगों ने कहा कि कांग्रेस में सबसे ज्यादा परिवारवाद चल रहा है। वहीं 13.54% लोगों ने कहा कि बीजेपी में सबसे ज्यादा परिवारवाद चल रहा है। 19.35% लोगों ने इस सवाल के जवाब में अपना मत आरजेडी को दिया। वहीं 9.03% लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सबसे ज्यादा परिवारवाद चल रहा है। जबकि 14.19% लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय दल में सबसे ज्यादा परिवारवाद चल रहा है। 7.09% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते कि किस पार्टी में सबसे ज्यादा परिवारवाद चल रहा है।
सवाल-क्या पीएम मोदी ने दस सालों में देश से परिवारवाद की राजनीति को ख़त्म किया?
जवाब-इस सवाल के जवाब में 78.70% लोगों ने कहा कि हाँ पीएम मोदी ने दस सालों में देश से परिवारवाद की राजनीति को ख़त्म किया है। वहीं 20.64% लोगों ने कहा कि नहीं पीएम मोदी ने परिवारवाद की राजनीति को ख़त्म नहीं किया है। जबकि 0.66% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते कि पीएम मोदी ने दस सालों में देश से परिवारवाद की राजनीति को ख़त्म किया है या नहीं।
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल (email- rakeshshanu@gmail.com) पर भेजिए।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : फारूक अब्दुल्ला की NC कश्मीर में अकेले लड़ेगी चुनाव, महबूबा मुफ्ती की PDP को कई सीट नहीं
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…