India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election: अगले महीने से होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियों की व्यस्तता लगातार बढ़ती जा रही है। जहां अब मामला बीजेपी की पांचवी सूची को लेकर लगातार चर्चा तेज हो रही है। वहीं इसमें बड़ा सवाल ये है कि, बीजेपी इस लिस्ट में कई सारे बड़ चेहरे साइड करने वाली है। जिसको लेकर बातें तेज हो रही है।

ये भी पढ़े:-Top News Himachal Political Crisis: कांग्रेस सरकार का भाग्य उपचुनाव पर निर्भर, बागी नेताओं ने पून: दलबदलने का दिया संकेत

ये नाम हो सकते है बाहर

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव की पांचवीं सूची जारी करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, जिन बड़े नामों को हटाया जा सकता है या जिन्हें भाजपा द्वारा मैदान में उतारने की संभावना नहीं है, उनमें वरुण गांधी, जो कि पीलीभीत से लोकसभा सांसद हैं और जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) गाजियाबाद से हैं। जिन बड़े नामों को बीजेपी टिकट दे सकती है उनमें सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी और पीलीभीत से उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शामिल हैं।

ये भी पढ़े:-Top News Himachal Political Crisis: कांग्रेस सरकार का भाग्य उपचुनाव पर निर्भर, बागी नेताओं ने पून: दलबदलने का दिया संकेत

इन नेताओं का कट सकता है पत्ता

1. गाजियाबाद से कट सकता है जनरल वीके सिंह का नाम

2. बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का नाम कट सकता है

3.हाथरस से कट सकता है राजवीर दिलेर का नाम

4.पीलीभीत से हटाया जा सकता है वरुण गांधी का नाम

ये भी पढ़े:-Top News Himachal Political Crisis: कांग्रेस सरकार का भाग्य उपचुनाव पर निर्भर, बागी नेताओं ने पून: दलबदलने का दिया संकेत

5. रीता बहुगुणा का नाम प्रयागराज से हटाया जा सकता है

6. जयपुर से रामचरण बोहरा का नाम हटाया जा सकता है

7. गंगानगर से निहाल चंद का नाम हटाया जा सकता है

8. बंदायू से संघमित्रा का नाम हटाया जा सकता है

291 उम्मीदवारों की अब तक हो चुकी घोषणा

जानकारी के लिए बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अब तक चार सूचियां और 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे, इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।