ADVERTISEMENT
होम / देश / MP Suspension: ओम बिरला ने 3 और सांसदों को किया निलंबित, जानें कब कितने सांसद हुए सस्पेंड

MP Suspension: ओम बिरला ने 3 और सांसदों को किया निलंबित, जानें कब कितने सांसद हुए सस्पेंड

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 21, 2023, 3:46 pm IST
ADVERTISEMENT
MP Suspension: ओम बिरला ने 3 और सांसदों को किया निलंबित, जानें कब कितने सांसद हुए सस्पेंड

Loksabha

India News (इंडिया न्यूज),Opposition MPs Suspended: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को “अनियंत्रित व्यवहार” पर दो और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया, जिससे कुल निलंबन की संख्या 146 हो गई। यह कार्रवाई सरकार के खिलाफ संसद से विजय चौक तक मार्च निकालने के कुछ घंटों बाद हुई। आज निलंबित किए गए सांसद डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज तीनों कांग्रेस पार्टी के हैं।

बता दें कि संसद की सुरक्षा चूक को लेकर चल रहे हंगामे के मामले में दो सांसदों को घेरे में लिया गया था। बुधवार (20 दिसंबर) को स्पीकर ने सदन की अवमानना मामले में दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और एएम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 146 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।

कब कितने सांसद हुए निलंबित?

मंगलवार को ही 49 सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया था।

दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, जब दो युवक लोकसभा की दर्शक दीर्घा से फर्श पर कूद गए। इस दौरान उसने कैन से धुआं फैला दिया। इसी बीच दो अन्य लोगों ने संसद परिसर में डिब्बों के जरिए लाल और पीला धुआं फैला दिया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की। इस मामले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले ललित झा समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल ये सभी पुलिस रिमांड पर हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

abp newsbreaking newslok sabhaलोकसभाविपक्षसांसद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT