India News (इंडिया न्यूज़), Loksabha Elections 2024: देश की राजधानी में चुनाव आयोग वोटिंग के लिए चिलचिलाती गर्मी को मात देने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसलिए दिल्ली के मतदान केंद्रों को टेंट और शेड लगाकर छायादार बनाया जा रहा है। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर कूलर और मिस्ट फैन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर और मिट्टी के बर्तन की व्यवस्था की गई है। इसलिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पीने के लिए मटके का पानी भी मिलेगा।
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय के अधिकारी भी कड़ी नजर रखे हुए हैं। उम्मीद है कि चुनाव के दिन मौसम विभाग द्वारा पहले जारी किया गया रेड अलर्ट ऑरेंज अलर्ट में तब्दील हो जाएगा और तापमान 45-46 डिग्री की बजाय थोड़ा कम रहेगा। इससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
वहीं इसको लेकर CEO कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत कम न हो, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। क्योंकि गर्मियों में मुंबई में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों के कारण कई मतदाता बिना मतदान किए ही घर लौट गए थे। दिल्ली में ऐसी स्थिति न हो इसके लिए सीईओ कार्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। इसलिए सीईओ कार्यालय तैयारियों पर पूरी नजर रख रहा है। दिल्ली में 2627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अधिकतर मतदान केंद्र स्कूलों में बनाये गये हैं।
सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान स्थलों का निरीक्षण कर लिया गया है। 2400 स्कूलों में पहले से ही वाटर कूलर हैं। जिन मतदान केंद्रों पर पहले से वाटर कूलर नहीं है, वहां भी वाटर कूलर लगाये जा रहे हैं। यह सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जा रहा है कि जिन स्थानों पर मतदाता वोट देने के लिए कतार में खड़े हों, वहां छाया की व्यवस्था हो। सभी मतदान केंद्रों पर वेटिंग एरिया होगा, जहां मतदाताओं को बैठने की सुविधा होगी।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…