India News (इंडिया न्यूज), Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का 5वां चरण पूरा हो गया है। सभी पार्टियां अब छठे और सातवें चरण के मतदान की तैयारी में जुट गई हैं। हालांकि, चुनाव के बीच विपक्षी दलों ने वोटिंग के बाद वोटिंग प्रतिशत के पूरे आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठाए थे। अब इस मामले से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस याचिका में अदालत से मतदान केंद्रवार डेटा अपलोड करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि मतदान प्रतिशत के केंद्रवार आंकड़े जारी करने से अव्यवस्था फैल जाएगी, तो चलिए जानते हैं पूरा मामला।
बता दें कि, एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपील की है कि लोकसभा चुनाव 2024 के हर चरण की वोटिंग खत्म होने के 48 घंटे के अंदर पोलिंग स्टेशन वाइज डेटा वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया जाए। चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा है कि याचिकाकर्ता के अनुरोध को स्वीकार करना कानूनन प्रतिकूल होगा। साथ ही चुनाव में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी में भी अव्यवस्था होगी।
सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी पोलिंग बूथ पर पड़े वोटों की संख्या बताने वाले फॉर्म 17सी का विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। इससे पूरी चुनावी व्यवस्था में अराजकता फैल सकती है। इससे तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की आशंका बढ़ जाती है। चुनाव आयोग ने कोर्ट में इस दावे को भी खारिज कर दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले दो चरणों के मतदान के बाद जारी आंकड़ों और बाद में जारी प्रेस विज्ञप्ति में 5-6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
अब छठे चरण के चुनाव के लिए 25 मई और सातवें चरण के चुनाव के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। इन दोनों चरणों में 57-57 सीटों पर वोटिंग होगी।
Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग को लेकर आई नई अपडेट, इस त्यौहार पर होगी फिल्म रिलीज
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…