India News(इंडिया न्यूज), LPG Price Hike: देश के 5 राज्यों में कल विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए और आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। आज यानी 1 दिसंबर 2023 से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको 1796.50 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पिछले महीने एलपीजी गैस की कीमत 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आम एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को न तो कोई राहत मिली है और न ही उनके गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव किया गया है। तो जानिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कितने बढ़ा दिए हैं।
पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। एलपीजी की ये कीमतें 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़ाई गई थीं। 1 नवंबर को देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया और इस त्योहार के दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा। 1 अक्टूबर को एलपीजी 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसका रेट 101.50 रुपये महंगा होकर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया। इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस की कीमत में कटौती की गई और यह 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये पर आ गया।
कमर्शियल गैस की बढ़ती कीमत का असर फूड इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट बिजनेस पर ज्यादा दिखेगा। आम जनता के लिए बाहर खाना और महंगा होने वाला है और उनका घूमने-फिरने का बजट भी महंगा हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री…
Guru Nanak Jayanti 2024: गुरु नानक देव ने अपनी मक्का यात्रा से यह सिखाया कि…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna News: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना के दीघा घाट…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में…