India News (इंडिया न्यूज), LSG vs MI: आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 4 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। मुंबई की तरफ से नेहाल वढेरा ने 46 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की तरफ से दिए गए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन की शानदार पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी ध्वस्त

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद विकेट के गिरनेका सिलसिला शुरू हो गया। पारी के आखिरी ओवरों में नेहाल वढेरा ने 46 रन और टिम डेविड ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव- 10 रन, तिलक वर्मा- 7 रन, हार्दीक पांड्या- 0 रन, इशान किशन- 32 रन, मोहम्मद नबी- 1 रन, गेराल्ड कोएत्ज़ी- 1 रन* बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान ने 2 विकेट अपने नाम किया। साथ ही मार्कस स्टोइनिस, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Rohit Sharma Birthday: हिटमैन रोहित ने जन्मदिन पर बनाया अजीबोगरीब बैटिंग ट्रेंड, इस रिकॉर्ड को जान हो जाएंगे हैरान -India News

लखनऊ ने मुंबई को हराया

145 रन के लक्ष्य क्क पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी शून्य पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल (28 रन) और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को संभाला। जिसके बाद नियमित अंतराल पर टीम का विकेट गिरा। परंतु अधिक रनों का लक्ष्य नहीं होने के कारण और मार्कस स्टोइनिस के 62 रन के बदौलत टीम ने 19.2 ओवर 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए और 4 विकेट से जीत दर्ज की। इनके अलावा दीपक हुड्डा- 18 रन, निकोलस पूरन- 14 रन*, एश्टन टर्नर- 5 रन, आयुष बडोनी- 6 रन, क्रुणाल पंड्या- 1 रन* बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट झटके। साथ ही नुवान तुषारा, मोहम्मद नबी और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 1-1 विकेट चटकाए।

BSNL Free WiFi: घरों में फ्री WiFi लगा रही यह सरकारी कंपनी, इनकी बढ़ी चिंता! -India News