Lt Governor Narrowly Escaped in Varanasi
इंडिया न्यूज, जम्मू-कश्मीर :
Lt Governor Narrowly Escaped in Varanasi : जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार शुक्रवार सुबह वाराणसी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में उप राज्यपाल बाल-बाल बच गए। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वाराणसी से अपने गृहनगर गाजीपुर जा रहे थे। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सीओ सिटी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्हें दूसरे वाहन से गतंव्य के लिए रवाना किया गया।
कार पंचर होने पर पिलर से टकराई Lt Governor Narrowly Escaped in Varanasi
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार का टायर अचानक पंचर हो गया। राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के ढलान पर लगाए गए लोहे के पिलर से उनकी कार की टक्कर हो गई। लोहे के पिलर के बीच से वाहन निकालने के चक्कर में गाड़ी का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पड़ाव पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी भी पहुंच गए। रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।
गाजीपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे मनोज सिन्हा Lt Governor Narrowly Escaped in Varanasi
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को गाजीपुर के जमानियां, मुहम्मदाबाद समेत сайт hydra अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गहमर के कामाख्या धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तो क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा रेवतीपुर में माता भवानी के मंदिर में भी पूजा अर्चना में शामिल होंगे। उप राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर तैयारी में जुटे है।
Connect With Us : Twitter Facebook