Goa Night Club Fire Case: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से दिल्ली लाया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरे साझेदार अजय गुप्ता को पिछले सप्ताह ही दिल्ली से हिरासत में लिया जा चुका है. बता दें कि 6 दिसंबर को गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी. इस नाइट क्लब के मालिक हैं लूथरा ब्रदर्स और उनका एक हिस्सेदार अजय गुप्ता.
11 दिसंबर को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में लिया
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के कुछ ही घंटों बाद दोनों भाई थाईलैंड भाग गए थे. वहीं अजय गुप्ता समेत 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इंटरपोल द्वारा दोनों भाइयों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया. लूथरा ब्रदर्स को 11 दिसंबर को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद अब दोनों को भारत लाया गया.
गोवा पुलिस इन मामलों में करेगी पूछताछ
लूथरा ब्रदर्स की भारत वापसी के बाद गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब उनसे गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में पूछताछ की जाएगी. पुलिस के अनुसार, अब आरोपियों से आग लगने के कारणों, सुरक्षा इंतजामों, क्लब के संचालन से जुड़ी अनुमति और जिम्मेदारियों को लेकर पूछताछ की जाएगी.
लूथरा ब्रदर्स ने खुद को बताया बेकसूर
वहीं इस हादसे के बाद थाईलैंड भागने के आरोप को लेकर लूथरा ब्रदर्स ने खुद को बेकसूर बताया है. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कानून से बचने की कोशिश नहीं की. विदेश जाना पहले से तय था. उनका कहना है कि अग्निकांड हादसे के बाद न्हें गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है.
सरकारी जमीन पर बनाया था क्लब
जांच एजेंसियां लगातार इस अग्निकांड से जुड़ी जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रही हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि लूथरा ब्रदर्स ने 1685 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा किया. इसके बाद उस जमीन पर क्लब बना लिया था.