India News (इंडिया न्यूज), Madhuri-Karisma Dance: बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल तो पागल है के गाने डांस ऑफ एनवी को रीक्रिएट करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने शनिवार (27 अप्रैल) को साल 1997 की फिल्म के गाने चक धूम धूम पर डांस करके एक बार फिर प्रशंसकों को पुरानी यादों में ले लिया। एक्ट्रेस करिश्मा ने चक धूम धूम पर माधुरी के साथ डांस करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। दोनों ने गाने के मूल वीडियो के समान ही स्टेप्स किए, जिसे श्यामक डावर ने कोरियोग्राफ किया था। वहीं काली साड़ी पहने करिश्मा, माधुरी के साथ परफॉर्म करते हुए काफी खुश नजर आईं।
बता दें कि फिल्म दिल तो पागल है के गाने ‘चक धूम धूम’ में माधुरी, शाहरुख खान और बच्चों का एक समूह था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेत्री करिश्मा ने कैप्शन में लिखा कि, मेरे पसंदीदा एमडी जी और सुपर सौम्य सुनील अन्ना के साथ इतना खास वीकेंड। चलो चक धूम धूम! साथ में और भी यादगार पल बनाने का मौका। दरअसल, प्रतिष्ठित गीत पर माधुरी और करिश्मा के प्रदर्शन ने उनके प्रशंसकों को उन्माद में डाल दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि दोनों मैम बहुत प्यारी हैं। एक अन्य यूजर ने शाहरुख खान की उपस्थिति को याद किया और लिखा कि मिस एसआरके, पसंदीदा फिल्म, पसंदीदा गाना, पसंदीदा तिकड़ी! मुझे 90 के दशक में वापस ले जाओ!
बता दें कि निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है ने माधुरी और करिश्मा को सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ ला दिया। फिल्म में अभिनेताओं ने नर्तकियों की भूमिका निभाई जो शाहरुख खान की मंडली का हिस्सा थे। खैर, उन दोनों में उसके लिए भावनाएँ विकसित हो गईं, जिससे एक प्रेम त्रिकोण बन गया। प्रशंसक करिश्मा और माधुरी को टेलीविजन पर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में अपना जादू दिखाते हुए देख सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में हर…
Rohit Sharma Retirement: TOI की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हेड कोच गौतम…
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल में 80 छात्राओं को कथित…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज़),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से भीषण हादसे की खबर सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा…