India News(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh CM Face: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। जिसमें बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली है। बीजेपी के जीत के साथ एक सवाल सबके मन में चल रहा है। आखिर मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के लिस्ट में कई नेताओं का नाम सामने आ रहा है। हालांकि कई राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान ही सीएम पद पर होंगे।

  • न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था, न अब हूं
  • मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं

मामा ने क्या कहा

इन सभी सवालों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी किया है। जिसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। उन्होंने आज (मंगलवार) वीडियो जारी करते हुए साफ कर दिया है कि वो सीएम पद की लिस्ट में नहीं है। शिवराज सिंह ने कहा कि ”न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था, न अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेता पीएम मोदी हैं। वो जो भी काम देंगे वो अच्छा ही होगा।

सीएम पद की रेस में शामिल नेता

बता दें कि सीएम पद की रेस में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम शामिल है। मध्यप्रदेश में बीजेपी को बम्पर जीत मिली है। 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी के खाते में 163 सीट गए। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई।

Also Read: