संबंधित खबरें
Rahul Gandhi की हरकतों से झुंझला गए कांग्रेस के दिग्गज नेता, जानें क्यों बोले 'बेतुका होता जा रहा है'?
Rahul Gandhi ने की 'हत्या की कोशिश'? नेता प्रतिपक्ष पर पहली बार लगे ऐसे 6 गंभीर आरोप, कांप गई कांग्रेस
'नौकरी बचानी है तो मुझे खुश करो', बॉस ने महिला पर 4 साल तक किया गंदा टॉर्चर, फिर हुआ कुछ ऐसा…खुल गया सारा राज
Rahul Gandhi के धक्का कांड के बीच प्रियंका ने पकड़ ली Amit Shah की चाल? दिया ऐसा चैलेंज PM Modi को भी आ जाएगा गुस्सा
FIR के बाद राहुल गांधी पर टूटी एक और मुसीबत? रोती हुई महिला ने सुनाई कांग्रेस नेता की करतूत, आग बबुला हुआ ये पावरफुल नेता
बांग्लादेश की मुसीबत न बन जाए Yunus का आधा ज्ञान, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच
India News(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Election Results 2023: आज का दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए बहुत व्यस्त रहा। वहीं इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाला मतगणना मध्यप्रदेश का रहा। जहां चुनाव में रिश्तेदारों के आपस में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की बेहद चर्चा हुई। भाई-भाई, समधी-समधन, जेठ-बहु, चाचा-भतीजा जैसी जोड़ियां ने जमकर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि, एमपी में नर्मदा नदी के सेठानी घाट के लिए मशहूर नर्मदापुरम (पुराना नाम होशंगाबाद) में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हुआ। यहां से शर्मा परिवार के दो भाई बारी-बारी से सात बार चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन पहली बार एक भाई की हार हुई। भाजपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भाई गिरिजा शंकर शर्मा को हराया।
ग्वालियर जिले की डबरा सीट पर भाजपा ने इमरती देवी को टिकट दिया था। जबकि, कांग्रेस ने सुरेश राजे। जिसके बाद दोनों ही समधी-समधन है। पिछली बार की तरह इस बार भी सुरेश राजे ने अपनी समधन इमरती देवी को मात दे दी है।
सागर सीट पर मौजूदा विधायक शैलेंद्र जैन को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया था। कांग्रेस ने उनकी बहु निधि सुनील जैन को टिकट दिया था। जेठ शैलेंद्र जैन ने 15 हजार से ज्यादा वोट से निधि जैन को हराया।
इसके साथ ही बता दें कि, हरदा जिले की टिमरनी सीट और रीवा की देवतालाब सीट से चाचा-भतीजा की जोड़ी आमने-सामने थी। वहीं देवतालाब पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने कांग्रेस से उनके भतीजे पद्मेश गौतम चुनाव लड़ रहे थे। चाचा गिरीश गौतम ने 24 हजार के मार्जिन से जीत दर्ज की। टिमरनी सीट पर भाजपा ने मौजूदा विधायक संजय शाह और कांग्रेस ने उनके भतीजे अभिजीत शाह को टिकट दिया था।
अभिजीत शाह ने रोचक मुकाबले में अंतिम दो राउंड में चाचा संजय शाह को मात दी। बता दें कि, इससे पहले भी 2018 में चाचा-भतीजे आमने सामने थे। तब संजय शाह ने अभिजीत को हराया था। इसी तरह, भोपाल उत्तर से भी कांग्रेस के टिकट पर आतिफ अकील चुनाव लड़ रहे थे। उनके विरोध में चाचा आमिर अकील ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा। हालांकि यहां चाचा कोई करिश्मा नहीं कर पाए और महज 1837 वोट ही ले पाए।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.