India News (इंडिया न्यूज़), MahaPanchayat, दिल्ली: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाले का लेकर हलचल तेज हो गई है। विश्व हिंदू परिषद के जुड़े लोगों की माने को इस महीने 28 तारीख को फिर से जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर आज हरियाणा के पलवल जिलें में सर्व हिंदू समाज और गौ-रक्षा दल की तरफ में महापंचायत बुलाई गई है।

  • 31 जुलाई को हुई थी हिंसा
  • फिर से यात्रा निकालने की तैयारी
  • प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

महापंचायत पलवल-नूंह के बार्डर के नजदीक पोंडरी गांव में बुलाई गई है। महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए। लगातार पुलिन से वरिष्ठ अधिकारी पंचायात स्थल का दौरा कर रहे है। स्थल पर आयोजकों की तरफ से इंतजाम किए गए है।

टकराव की स्थिति

हालांकि प्रशासन से जुड़े लोगों की माने तो इस महापंचायत की मंजूरी नहीं दी गई है। इस पंचायात में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग भी हिस्सा लेने वाले है। आयोजन करने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार भी किया है। आयोजकों ने कहा कि वह हर हाल में पंचायत करेंगे। ऐसे में जिला-प्रशासन और आयोजनकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।

31 जुलाई को हुई थी हिंसा

नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी। तब से जिलें में इंटरनेट बंद है और 13 अगस्त तक बंद रहेगा। हिंसा के बाद 11 अगस्त को पहली बार स्कूल-कॉलेज खुले और बस सेवा शुरू की गई। केंद्रीय बलों के साथ-साथ भारी मात्रा में जिलें में पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़े-