Maharashtra BMC Election 2026: महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. वहां के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जहां एक तरह लोगों ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. हालांकि, मुकेश अंबानी अपना वोट का प्रयोग करने से वंचित रह गए. सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी गार्ड मतदान स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन अंबानी के समय पर न पहुंच पाने के कारण वे वापस लौट गए. विला थेरेसा वोटिंग बूथ का गेट बंद होने के चलते मुकेश अंबानी वोट नहीं डाल पाए.
बता दें कि, मुंबई में बीएमसी चुनाव के साथ मंबई एमएमआर की ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, वसई-विरार, पनवेल, नवी मुंबई, उल्हासनगर, भिवंडी और मीरा-भाईदर महानगर पालिकाओं के चुनाव आज हो रहे थे. सभी मनपाओं में मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5: 30 बजे तक हुए.
दाव पर लगी धुरंधरों की प्रतिष्ठा
बता दें कि, इन चुनावों में जहां सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, वहीं ठाकरे बंधुओं उद्धव और राज की पार्टियों का गठबंधन बीएमसी की सत्ता में वापसी की कोशिश में है. सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मुंबई में 28 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. मुंबई में 227 सीटों पर सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 64,375 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. मुंबई सहित महाराष्ट्र की 29 मनपाओं में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में कुल 3.48 करोड़ वोटर हैं, जिसमें 1.81 करोड़ पुरुष और 1.66 महिला और 4 हज़ार 596 अन्य वोटर्स शामिल हैं.
46–50% रहा मतदान, अब नतीजों का इंतजार
वोटिंग समाप्ति पर SEC वाघमारे बोले– ‘मतदान 46–50% रहा’. बता दें कि, वहां के लोगों ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. वोटों की गिनती अगले दिन 16 जनवरी 2026 को की जाएगी. अब इसके रिजल्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर लोगों में चर्चा जोरों पर है.
फिल्मी सितारों ने किया अपने मत का प्रयोग
बीएमसी चुनाव के दौरान फिल्मी सितारों ने भी अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि, इस बीच कपूर फैमिली भी वोटिंग को लेकर उत्साहित रही. करीना कपूर अपने शौहर सैफ अली खान के साथ दोपहर मतदान के लिए आई. रणबीर कपूर अकेले ही आए. वोटिंग के बाद उन्होंने पोलिंग बूथ पर लोगों से बातचीत की और पैपराजी को पोज भी दिए.