संबंधित खबरें
बिना मां बाप की सहमती से बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया अकाउंट, वरना लगेगा ऐसा जुर्माना कि भरते-भरते बीत जाएंगी सात पुश्तें
भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी में मिला दिया गुरूर
भारत कर रहा था मालदीव सरकार गिराने की साजिश, दिए थे 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर! अमेरिकी रिपोर्ट देख आगबबूला हुआ विदेश मंत्रालय
कश्मीर पर राज करने वाली हिंदू आबादी, रातों-रात कैसे बन गई मुस्लिम? हौलनाक दास्तां सुनकर कांप जाएगा कलेजा
फूंकने ले जा रहे थे लाश, एक झटके में उठकर बैठ गया मुर्दा, मौत को ‘टक्क से’ छूकर लौट आदमी
भारतवासियों के लिए बड़ा फैसला: अब मिडिल क्लास भी उठा सकेंगे PM आवास योजना का पूरा लाभ, जानें मिलेंगे कितने लाख?
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM: महाराष्ट्र में नई सरकार कब शपथ लेगी? नया सीएम कौन होगा? इसको लेकर अभी तक महायुति की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, कहते हैं न की एक तस्वीर कई शब्दों और बुलंद आवाज के बराबर होते हैं। दरअसल, ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली में अमित शाह के घर हुई महायुति गठबंधन की बैठक से निकल कर आ रहा है। इस तस्वीर को खुद बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस ने जो तस्वीर साझा की है। उसमें वो गृह मंत्री अमित शाह को गुलदस्ता सौंप रहे हैं। दूसरी तरफ उनके साथ एकनाथ शिंदे हैं। वहीं तस्वीर के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री के चेहरे पर मुस्कान है, जबकि शिंदे के चेहरे पर उदासी दिख रही है। इस एक तस्वीर ने साफ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। हालांकि एकनाथ शिंदे ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बीजेपी के सीएम को पूरा समर्थन देंगे। फिर यह साफ हो गया कि वह सीएम पद की दौड़ से हट गए हैं।
Expressed my gratitude to Hon Union Minister Shri Amitbhai Shah, for his huge support on the battlefield during the important Maharashtra Vidhan Sabha Elections 2024 and for the way he greatly inspired and motivated the karykartas.
On this occasion, our BJP National President JP… pic.twitter.com/KAd341ANtw— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 28, 2024
एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी, हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की। महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में फैसला लिया जाएगा। यह बैठक मुंबई में होगी। वहीं बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और पवार देर रात दिल्ली से रवाना हो गए। इससे पहले शिंदे ने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है। यह लाडला भाई दिल्ली आ चुका है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी अन्य पद से अधिक महत्वपूर्ण है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.