7
Maharashtra Three Day Mourning: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बुधवार को सुबह मुंबई से बारामती जा रहे थे, तब हीं उनका प्लेन क्रैस में निधन हो गया, जिसके बाद राज्य में शोक का माहौल है. इस दुखद घटना को देखते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में छुट्टी और तीन दिन के शोक की घोषणा की है. यह जानकारी उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें की इस दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा साथ ही समझते है कि राजकीय शोक के दौरान किन नियमों का पालन किया जाता है?
महाराष्ट्र में तीन का राजकीय शोक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में छुट्टी और तीन दिन के शोक की घोषणा की है. मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, फडणवीस ने कहा कि उन्होंने राज्य में छुट्टी और तीन दिन के शोक की घोषणा की है. आज, 28 जनवरी को राज्य सरकार के सभी ऑफिस बंद रहेंगे. इसके अलावा, महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा. मुख्यमंत्री ने अजीत पवार के निधन पर दुख जताया और कहा कि दिवंगत नेता की मौजूदगी और प्रभाव की कमी महाराष्ट्र में बहुत खलेगी.
क्या होता है राजकीय शोक?
राज्यपाल, राज्य की किसी सम्मानित शख्सियत, मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर पूरे राज्य में राजकीय शोक मनाया जाता है. इस दौरान कई तरह की चीजों खयाल रखना पड़ता है और कई सारे नियमों का भी पालन किया जाता है. राजकीय शोक में “भारतीय ध्वज संहिता” के मुताबिक राष्ट्र ध्वज तिरंगा को आधा झुका दिया जाता है. लेकिन इससे पहले मातृभूमि के सम्मान में इसे मस्तूल के शीर्ष पर उठाया जाता है और फिर नीचे किया जाता है.
राजकीय शोक के दौरान किन नियम का पालन करना चाहिए
राजकीय शोक के दौरान कुछ खास नियम फॉलो करने होते हैं, जैसे शोक की अवधि के दौरान कोई उत्सव नहीं मनाना. इस अवधि के दौरान सरकारी स्कूल, कालेज और दफ्तर या सरकारी समारोह में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित नहीं होते हैं. राजकीय शोक के दौरान फ्लैग कोड ऑफ इंडिया नियम के मुताबिक विधानसभा, सचिवालय सहित महत्वपूर्ण कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहते हैं.
क्या-क्या रहेंगे बंद?
दुखद खबर के बाद, सोशल मीडिया पर स्कूलों और ऑफिसों में छुट्टी को लेकर अफवाहें फैल गईं. लोग कन्फ्यूजन हैं कि क्या तीन दिन के राजकीय शोक के दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे या नहीं. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने फिलहाल 28 जनवरी 2026 यानी सिर्फ आज के लिए राज्य के सभी स्कूलों और सरकारी ऑफिसों में छुट्टी की घोषणा की है. तीन दिन के राजकीय शोक के दौरान सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है. इसके अलावा इस 28 से 30 जनवरी तक राज्य में कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्राम नहीं होगा.