Live
Search
Home > देश > Ajit Pawar Death: एक कंपनी और दूसरा हादसा! अजित पवार की मौत पर उठे सवाल, VSR एविएशन जांच के घेरे में

Ajit Pawar Death: एक कंपनी और दूसरा हादसा! अजित पवार की मौत पर उठे सवाल, VSR एविएशन जांच के घेरे में

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बुधवार सुबह बारामती में एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) में मौत हो गई. ऐसे में VSR एविएशन फिर से जांच के घेरे में आ गई है क्योंकि इस कंपनी से यह दूसरा हादसा है.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 28, 2026 16:11:13 IST

Mobile Ads 1x1
Ajit Pawar Baramati Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की बुधवार सुबह बारामती में एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) में मौत हो गई. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता की मौत तब हुई जब बारामती जाते समय उनके प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस हादसे में कोई भी ज़िंदा नहीं बचा और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने पुष्टि की कि अजीत पवार मरने वालों में शामिल थे.

VSR एविएशन के लिए दूसरा हादसा (Second accident for VSR Aviation)

बता दें कि, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत के बाद, जिस प्लेन में अजीत पवार बारामती जा रहे थे, उसकी जांच की जा रही है. DGCA सूत्रों ने पुष्टि की कि यह एक Learjet 45 फ्लाइट थी जिसे VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ऑपरेट करती थी, जो नई दिल्ली से ऑपरेट करती है लेकिन मुंबई, भोपाल और हैदराबाद में भी इसके ऑपरेशन हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यह तीन साल से भी कम समय में VSR वेंचर्स द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले Learjet 45 से जुड़ा दूसरा बड़ा हादसा था, पिछला हादसा सितंबर 2023 में मुंबई में VT-DBL क्रैश था.

VSR एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट क्या बताता है? (What does VSR Aviation’s official website say?)

VSR एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि यह फर्म बिजनेस प्रोफेशनल्स को एयरक्राफ्ट चार्टर सेवाएं देती है, जिसके पास 60 से ज़्यादा पायलटों का पोर्टफोलियो और 15 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपनी अपनी वेबसाइट पर हैवल्स इंडिया, वेल्सपन और APL अपोलो को अपने कुछ प्रमुख क्लाइंट्स के रूप में लिस्ट करती है, हालांकि वेबसाइट इनमें से किसी भी क्लाइंट के बारे में और ज़्यादा जानकारी नहीं देती है. VSR एविएशन द्वारा दी जाने वाली कुछ मुख्य सेवाओं में प्राइवेट जेट चार्टर, प्राइवेट जेट लीजिंग, एयर एम्बुलेंस और एम्प्टी लेग फ्लाइट्स शामिल हैं. VSR एविएशन के मालिक विजय कुमार सिंह हैं.

MORE NEWS

More News