India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होने हैं। इसे लेकर तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की एंट्री महाराष्ट्र में हो चुकी है। अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मुंबई में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का कोई असर नहीं पड़ेगा, असर तेलंगाना की राजनीति पर पड़ेगा। अगर के.सी.आर जी ऐसे ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे और हार के डर से वो महाराष्ट्र में घुस रहे हैं।”

महाराष्ट्र की राजनीति में केसीआर की एंट्री
बता दें कि तेलंगाना सीएम केसीआर और उनके कैबिनेट मंत्री, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेताओं के साथ, 300 से अधिक SUV के काफिले में सोलापुर पहुंचे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री, उनके 16 कैबिनेट मंत्री, 103 पार्टी विधायक, सात सांसद और 30 से अधिक एमएलसी मंगलवार सोलापुर के पंढरपुर के श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की है इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी.

ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: क्या अगली पीढ़ी को ये सब सिखाना चाहतें हैं आप? हाई कोर्ट ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार