Live
Search
Home > देश > Republic DayTableaux 2026: ना UP ना बिहार इस राज्य को मिला सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार, जानें पॉपुलर चॉइस पुरस्कारों में किस स्टेट ने मारी बाजी

Republic DayTableaux 2026: ना UP ना बिहार इस राज्य को मिला सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार, जानें पॉपुलर चॉइस पुरस्कारों में किस स्टेट ने मारी बाजी

Republic Day Tableaux 2026: MyGov पोल के आधार पर पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड्स में असम रेजिमेंट और CRPF ने टॉप मार्चिंग अवॉर्ड जीते. जबकि गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान झांकी कैटेगरी में टॉप पर रहे.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 29, 2026 08:48:30 IST

Mobile Ads 1x1

Republic Day Tableaux 2026: रिपब्लिक डे परेड 2026 के लिए बेस्ट मार्चिंग कंटिंजेंट और बेस्ट झांकी के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए. झांकी कैटेगरी में महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर और केरल टॉप परफॉर्मर रहे, जबकि इंडियन नेवी और दिल्ली पुलिस ने टॉप मार्चिंग कंटिंजेंट का सम्मान जीता. अवॉर्ड तीन अलग-अलग जजों के पैनल ने तय किए, जिन्हें तीनों सेनाओं और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs)/दूसरे सहायक बलों के मार्चिंग कंटिंजेंट के साथ-साथ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा पेश की गई झांकियों का मूल्यांकन करने के लिए बनाया गया था.

महाराष्ट्र ने हासिल किया पहला स्थान

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी कैटेगरी में महाराष्ट्र ने अपनी झांकी “गणेशोत्सव: आत्मनिर्भरता का प्रतीक” के लिए टॉप स्थान हासिल किया. जम्मू और कश्मीर को “जम्मू और कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट और लोक नृत्य” के लिए दूसरा स्थान मिला. इसके बाद केरल को “वॉटर मेट्रो और 100% डिजिटल लिटरेसी: आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर केरल” के लिए तीसरा स्थान मिला.

संस्कृति मंत्रालय को सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार

केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की झांकी श्रेणी में संस्कृति मंत्रालय को “वंदे मातरम्  एक राष्ट्र की आत्मा की पुकार” झांकी के लिए सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार मिला.

विशेष पुरस्कार

विशेष पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को अपनी झांकी “वंदे मातरम – 150 साल की याद” के लिए एक विशेष पुरस्कार मिला, जबकि डांस ग्रुप “वंदे मातरम: भारत की शाश्वत गूंज” को भी सम्मानित किया गया.

पॉपुलर चॉइस में असम रेजिमेंट सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी

अलग से ‘पॉपुलर चॉइस’ (जनता की पसंद) पुरस्कारों के नतीजे भी घोषित किए गए, जो MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर तय किए गए थे. इस श्रेणी में तीनों सेनाओं में असम रेजिमेंट को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी चुना गया, जबकि CAPF और अन्य सहायक बलों में CRPF को पहला स्थान मिला.

पॉपुलर चॉइस में गुजरात के झांकी ने मारी बाजी

पॉपुलर चॉइस झांकी में गुजरात ने “स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्” झांकी के लिए पहला स्थान हासिल किया. उत्तर प्रदेश को “बुंदेलखंड की संस्कृति” के लिए दूसरा और राजस्थान को “रेगिस्तान की सुनहरी छाप: बीकानेर गोल्ड आर्ट (उस्ता कला)” के लिए तीसरा स्थान मिला.

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने “नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020: विकसित भारत के रास्ते पर भारतीय स्कूली शिक्षा को आगे बढ़ाना” पर अपनी झांकी के लिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड जीता.

MORE NEWS

More News