संबंधित खबरें
नए साल के साथ हुआ मौसम का आगाज, देश पर ढकी कोहरे की चादर, इन 7 राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट
Today's Petrol Diesel Price : आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी है उठा पटक, टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें आज का दाम
दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था पति, फिर पत्नी ने किया ऐसा काम, सुन पुलिस को भी लगा सदमा
J&K:जम्मू-कश्मीर में मची तबाही! रामबन में बस पर फायरिंग, कई लोगों की मौत
ठंड से कांपा नोएडा, DM ने स्कूलों में लगाए ताले, इस क्लास तक के बच्चों को नहीं जाना होगा पढ़ने
मां और बहनों का हत्यारा बीवी-बच्चों के साथ करता था घिनौना कांड, पड़ोसियों ने खोली सनकी की पोल, कलियुग के राक्षसों में हो रही गिनती
India News (इंडिया न्यूज), Nitesh Rane: महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान ने राजनीतिक बवाल मचा दिया है। राणे के इस बयान के बाद पूरा विपक्ष महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष के हमले के बाद अब राणे ने सफाई दी है। केरल की तुलना ‘मिनी पाकिस्तान’ से करने पर घिरे महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने एक भाषण में केरल की तुलना ‘मिनी पाकिस्तान’ से करते हुए कहा कि, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी इसी वजह से सांसद बने हैं।
दरअसल, पूरा मामला ये है कि, पुणे के पुरंदर तालुका में महाराष्ट्र के नए नवेले मंत्री नितेश राणे ने एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनकर आते हैं। सभी आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं। यह सच है, आप पूछ सकते हैं। वे आतंकवादियों को साथ लेकर सांसद बने हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे राणे शिव प्रताप दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।
Maharashtra minister Nitesh Rane called the state of Kerala a “mini Pakistan” and said that terrorists vote to make Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi MPs. Doesn’t calling the entire state a mini Pakistan and labelling voters “terrorists” threaten India’s sovereignty and integrity? pic.twitter.com/ZycmFFt1Ix
— Abhishek (@AbhishekSay) December 30, 2024
अपने बयान पर राजनीतिक भूचाल खड़ा करने के बाद नितेश राणे ने अब सफाई दी है। अब उन्होंने कहा कि, केरल भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ केरल और पाकिस्तान के हालात की तुलना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, अगर पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ वैसा ही व्यवहार हो रहा है जैसा भारत में हो रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राणे ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा देश हिंदू राष्ट्र बना रहे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की हर तरह से रक्षा होनी चाहिए।
राणे ने कहा- मैंने केरल की तुलना पाकिस्तान से की। बीजेपी नेता राणे (Nitesh Rane on Kerala is mini Pakistan) ने कहा कि केरल भारत का अभिन्न अंग है। हालांकि हिंदुओं की घटती आबादी ऐसी चीज है जिसकी चिंता सभी को करनी चाहिए। हिंदुओं का मुसलमान और ईसाई बनना वहां रोजमर्रा की बात हो गई है। वहां हिंदू महिलाओं को निशाना बनाकर लव जिहाद के मामले भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं केरल के हालात की तुलना पाकिस्तान से कर रहा था।
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने राणे के कैबिनेट में बने रहने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राणे का काम यही करना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.