Maharashtra: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां ब्यूरो ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि, गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। वहीं एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि, तीन ऑपरेशन में कुल 1.403 किलोग्राम एमडीएमए (2917 टैबलेट), 0.26 ग्राम एलएसडी (24 ब्लॉट्स) और 1.840 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ जब्त किया गया। अब तक ड्रग्स लेने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिले 100 निले रंग के एमडीएमए टैबलट

जानकारी देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के एक अधिकारी ने बताया कि, पहले ऑपरेशन में एनसीबी अधिकारियों को एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली जो सक्रिय रूप से यूरोप और अमेरिका से कई विदेशी दवाओं की तस्करी की योजना बना रहा था। इसके बाद निगरानी के लिए विभिन्न खुफिया तंत्र को सतर्क किया गया। 23 जून को, ब्रिटेन से पुणे भेजे गए एक संदिग्ध पार्सल को मुंबई में ट्रैक किया गया और रोका गया। अधिकारी ने कहा, जब पार्सल खोला गया तो 100 नीले रंग की एमडीएमए टैबलेट और 24 एलएसडी ब्लॉट पेपर बरामद हुए। जिन्हें काले रंग के पोर्टेबल ऑडियो सिस्टम के अंदर छुपाया गया था।

ये भी जानिए

आगे जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया है कि, जांच और विश्लेषण के बाद एस कश्यप नाम के शख्स की पहचान हुई। जांच के दौरान पता चला कि वह अवैध कारोबार में भी शामिल है। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र एटीएस की मदद से कश्यप को शुक्रवार को पुणे में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने कहा कि कश्यप कमीशन के बदले एक विदेशी तस्कर से ड्रग्स खरीदता था और पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में उनकी सप्लाई करता था। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य ऑपरेशन में, एनसीबी ने पुणे से 1.840 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त किया। साथ ही अदनान एफ नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसने ड्रग्स हालिस किया था। उन्होंने बताया कि तीसरे ऑपरेशन में एनसीबी ने 1.403 किलोग्राम एमडीएमए टैबलेट (2917 टैबलेट) जब्त किया है।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना

रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…

19 minutes ago

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

30 minutes ago

भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत

Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…

53 minutes ago