India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra News, मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को इस बात का दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के साथ चार बैठकें की थीं। मगर अंततः BJP की पीठ पर उन्होंने छुरा घोंप दिया।
गिरीश महाजन ने दावा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सीएम के तौर पर देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में अजित पवार द्वारा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेना शरद पवार की गुगली थी। नासिक में महाजन ने कहा, “2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद, शरद पवार ने सरकार बनाने के लिए दिल्ली में BJP नेताओं के साथ चार बैठकें कीं। उस समय शिवसेना (अविभाजित) अनुचित व्यवहार कर रही थी। पवार ने हमारे नेताओं से यहां तक कहा था कि वे चिंता न करें।”
महाजन ने आगे कहा, “शरद पवार ने हमेशा से ही फडणवीस और अजित पवार की 80 घंटे तक चली सरकार के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया।” उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, शरद पवार ही थे जो फैसले ले रहे थे। BJP नेताओं के साथ (दिल्ली में) चार बैठकों में से एक में उनके साथ अजित पवार भी गए थे। शरद पवार इस बात से कभी इंकार नहीं कर सकते।”
महाराष्ट्र के मंत्री महाजन ने कहा कि शरद पवार पीठ में छुरा घोंपने के लिए जाने जाते हैं। 2014 के बाद महाराष्ट्र में कई राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलीं और इनमें राकंपा की अहम भूमिका थी
Also Read:
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…