India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra News, मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने सोमवार को इस बात का दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के साथ चार बैठकें की थीं। मगर अंततः BJP की पीठ पर उन्होंने छुरा घोंप दिया।
BJP नेताओं के साथ शरद पवार ने कीं चार बैठकें
गिरीश महाजन ने दावा करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सीएम के तौर पर देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में अजित पवार द्वारा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेना शरद पवार की गुगली थी। नासिक में महाजन ने कहा, “2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद, शरद पवार ने सरकार बनाने के लिए दिल्ली में BJP नेताओं के साथ चार बैठकें कीं। उस समय शिवसेना (अविभाजित) अनुचित व्यवहार कर रही थी। पवार ने हमारे नेताओं से यहां तक कहा था कि वे चिंता न करें।”
“शरद पवार ही थे जो फैसले ले रहे थे”
महाजन ने आगे कहा, “शरद पवार ने हमेशा से ही फडणवीस और अजित पवार की 80 घंटे तक चली सरकार के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया।” उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर, शरद पवार ही थे जो फैसले ले रहे थे। BJP नेताओं के साथ (दिल्ली में) चार बैठकों में से एक में उनके साथ अजित पवार भी गए थे। शरद पवार इस बात से कभी इंकार नहीं कर सकते।”
“पीठ में छुरा घोंपने के लिए जाने जाते शरद पवार”
महाराष्ट्र के मंत्री महाजन ने कहा कि शरद पवार पीठ में छुरा घोंपने के लिए जाने जाते हैं। 2014 के बाद महाराष्ट्र में कई राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलीं और इनमें राकंपा की अहम भूमिका थी
Also Read:
- अंडमान सागर और मणिपुर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता
-
बारिश से बेहाल उत्तर प्रदेश, मौसम चेतावनी के मद्देनजर इन जिलों के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद