संबंधित खबरें
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
मयूरभंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छुपाई 171 लीटर देसी शराब जब्त
महाराष्ट्र में हो गया विभागों का बंटवारा, फडणवीस ने रखा गृह विभाग तो अजित पवार को मिला वित्त, मुंह ताकते रह गए शिंदे!
4 लड़कों के साथ रहती थी 1 लड़की, दुनिया से छुपकर करती थी ये काम, पता चला तो फटी रह गईं पुलिस की आंखें
पंजाब के मोहाली में ढह गई 3 मंजिला इमारत, 4 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके गुट के NCP विधायक लगातार दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे। अजित पवार से आने से पहले शरद पवार वाई.बी. चव्हाण सेंटर पर मौजूद थे।
वहीं इस बैठक के बाद अजित पवार के मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जीत पवार, सुनील तटकरे और मैंने वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की। हमने उनसे फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा।”
Today, Ajit Pawar, Sunil Tatkare and I met Sharad Pawar at YB Chavan Centre. We again requested him to keep NCP united, and he listened to us but did not say anything on it: Praful Patel in Mumbai pic.twitter.com/AjFXKjGinK
— ANI (@ANI) July 17, 2023
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार खेमे की शरद पवार से मुलाकात को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि बीते दिन रविवार (16 जुलाई) को अजित पवार की टीम के केवल मंत्रियों के साथ शरद पवार से मुलाकात हुई थी। इसके बाद अजित पवार के स्पोर्टर विधायकों में नाराजगी होने लगे थे। खेमे के विधायकों ने पार्टी मुखिया से सवाल किया कि आपने हमें विश्वास में लिए बिना केवल मंत्रियों से मुलाकात की।
उधर अजित पवार खेमे ने शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि के इससे केवल मंत्रियों को ही सहानुभूति मिलेगी लेकिन विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल सभी विधायकों के साथ दूसरी बार शरद पवार से मिलने वाई बी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अजित पवार पार्टी से बगावत करने के बाद पहली बार शरद पवार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि वो उस दौरान अपनी चाची की सर्जरी केे बाद हालत पूछने गए हुए थे। गौरतलब है कि अजित पवार के NCP से बगावत के बाद लगातार महाराष्ट्र में राजनीति हलचल मची पड़ी है।
ये भी पढ़ें – Opposition Parties Meeting: मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भाजपा को बुरी तरह हराकर भेजेगी: अखिलेश यादव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.