India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति का सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन बीजेपी ने महाराष्ट्र में 20 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। इस बीच अगले 24 घंटे में महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर ठोस फैसला होने की संभावना है।
महायुति की सीटों का बंटवारा तय होने से पहले राज ठाकरे भी महायुति में उतरेंगे। क्योंकि सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और वह अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसलिए बीजेपी, शिवसेना शिंदे ग्रुप, एनसीपी अजित पवार ग्रुप के साथ-साथ एमएनएस के भी महागठबंधन में आने की संभावना जताई जा रही है। आज दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हो रही है। इसके बाद राज ठाकरे अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी सामने आई कि राज ठाकरे के साथ चार्ज फ्लाइट में अमित ठाकरे भी गए थे।
ये भी पढ़ें-
- Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति के रूप में दोबारा चुने जाने पर व्लादिमीर पुतिन को पीएम मोदी ने दी बधाई
- Lok Sabha Election 2024: बिहार में NDA का सीट बंटवारा तय, जानें क्या होगा पशुपति पारस का अगला कदम