Live
Search
Home > देश > शरद पवार के बयान से अजित खेमे में हड़कंप! देवगिरी से गोविंद बाग तक चल रही मीटिंग; पार्थ पवार वापस पहुंचे बारामती

शरद पवार के बयान से अजित खेमे में हड़कंप! देवगिरी से गोविंद बाग तक चल रही मीटिंग; पार्थ पवार वापस पहुंचे बारामती

शरद पवार के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है! गोविंद बाग में पार्थ पवार की सरप्राइज एंट्री और बंद कमरे में बड़ी मीटिंग... क्या होगा अगला बड़ा उलटफेर?

Written By: Shivani Singh
Last Updated: 2026-01-31 12:57:06

Mobile Ads 1x1

अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में ‘पवार बनाम पवार’ की जंग एक बार फिर दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. शरद पवार के उस सनसनीखेज बयान ने अजित पवार खेमे में खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. साथ ही अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का विलय करना चाहते थे. इस बयान के बाद ही अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार अचानक शरद पवार से मिलने उनके बारामती स्थित आवास ‘गोविंद बाग’ पहुँचे, जिससे सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं. फिलहाल गोविंद बाग में पवार परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, रोहित पवार और युगेंद्र पवार मौजूद हैं, जो भविष्य की रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.

मुंबई में भी चल रही अहम बैठक

दूसरी ओर, मुंबई के सरकारी आवास ‘देवगिरी’ से लेकर पार्टी कार्यालय तक अजित पवार गुट में भी बैठकों का दौर जारी है. शरद पवार के दावों के बाद मचे हड़कंप के बीच सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल स्थिति को संभालने के लिए सुनेत्रा पवार से मिलने देवगिरी बंगले पहुँचे हैं. इसी गहमागहमी के बीच अजित पवार की एनसीपी ने अपने प्रमुख नेताओं की एक आपात बैठक पार्टी कार्यालय में बुलाई है. बारामती में परिवार की आंतरिक हलचल और मुंबई में सत्ता पक्ष की इस भागदौड़ ने संकेत दे दिए हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में किसी बड़े उलटफेर की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, जहाँ एक तरफ परिवार को जोड़ने की कोशिशें दिख रही हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई और तेज हो गई है.

पवार परिवार में भारी नाराजगी

अजित पवार के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद सुनेत्रा पवार के विधायक दल का नेता बनने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खबरों ने पवार परिवार में भारी नाराजगी पैदा कर दी है. सूत्रों के अनुसार, परिवार का मानना है कि इस कदम के लिए कुछ दिन इंतजार करना चाहिए था. विशेष रूप से नाराजगी इस बात पर है कि सुनेत्रा पवार और उनके बेटे दोपहर अस्थि विसर्जन तक परिवार के साथ थे, लेकिन शुक्रवार रात वे शरद पवार को बिना बताए ही बारामती से मुंबई के लिए निकल गए.

शपथ की बात पर शरद पवार ने कहा ‘मुझे जानकारी नहीं…’

सुनेत्रा पवार का महाराष्ट्र के डिप्टी CM  के तौर पर आज शनिवार शाम को  मुंबई में शपथ लेने की चर्चा तेज है और अजित पवार के चाचा शरद पवार का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. शरद पवार ने कहा सुनेत्रा पवार के आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं, उनकी पार्टी ने ही यह तय किया होगा.

MORE NEWS

Home > देश > शरद पवार के बयान से अजित खेमे में हड़कंप! देवगिरी से गोविंद बाग तक चल रही मीटिंग; पार्थ पवार वापस पहुंचे बारामती

शरद पवार के बयान से अजित खेमे में हड़कंप! देवगिरी से गोविंद बाग तक चल रही मीटिंग; पार्थ पवार वापस पहुंचे बारामती

शरद पवार के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है! गोविंद बाग में पार्थ पवार की सरप्राइज एंट्री और बंद कमरे में बड़ी मीटिंग... क्या होगा अगला बड़ा उलटफेर?

Written By: Shivani Singh
Last Updated: 2026-01-31 12:57:06

Mobile Ads 1x1

अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में ‘पवार बनाम पवार’ की जंग एक बार फिर दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. शरद पवार के उस सनसनीखेज बयान ने अजित पवार खेमे में खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी. साथ ही अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का विलय करना चाहते थे. इस बयान के बाद ही अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार अचानक शरद पवार से मिलने उनके बारामती स्थित आवास ‘गोविंद बाग’ पहुँचे, जिससे सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं. फिलहाल गोविंद बाग में पवार परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, रोहित पवार और युगेंद्र पवार मौजूद हैं, जो भविष्य की रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.

मुंबई में भी चल रही अहम बैठक

दूसरी ओर, मुंबई के सरकारी आवास ‘देवगिरी’ से लेकर पार्टी कार्यालय तक अजित पवार गुट में भी बैठकों का दौर जारी है. शरद पवार के दावों के बाद मचे हड़कंप के बीच सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल स्थिति को संभालने के लिए सुनेत्रा पवार से मिलने देवगिरी बंगले पहुँचे हैं. इसी गहमागहमी के बीच अजित पवार की एनसीपी ने अपने प्रमुख नेताओं की एक आपात बैठक पार्टी कार्यालय में बुलाई है. बारामती में परिवार की आंतरिक हलचल और मुंबई में सत्ता पक्ष की इस भागदौड़ ने संकेत दे दिए हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में किसी बड़े उलटफेर की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, जहाँ एक तरफ परिवार को जोड़ने की कोशिशें दिख रही हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई और तेज हो गई है.

पवार परिवार में भारी नाराजगी

अजित पवार के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद सुनेत्रा पवार के विधायक दल का नेता बनने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खबरों ने पवार परिवार में भारी नाराजगी पैदा कर दी है. सूत्रों के अनुसार, परिवार का मानना है कि इस कदम के लिए कुछ दिन इंतजार करना चाहिए था. विशेष रूप से नाराजगी इस बात पर है कि सुनेत्रा पवार और उनके बेटे दोपहर अस्थि विसर्जन तक परिवार के साथ थे, लेकिन शुक्रवार रात वे शरद पवार को बिना बताए ही बारामती से मुंबई के लिए निकल गए.

शपथ की बात पर शरद पवार ने कहा ‘मुझे जानकारी नहीं…’

सुनेत्रा पवार का महाराष्ट्र के डिप्टी CM  के तौर पर आज शनिवार शाम को  मुंबई में शपथ लेने की चर्चा तेज है और अजित पवार के चाचा शरद पवार का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. शरद पवार ने कहा सुनेत्रा पवार के आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं, उनकी पार्टी ने ही यह तय किया होगा.

MORE NEWS