संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो फाड़ होने के बाद आज महाराष्ट्र में पार्टी के समर्थन के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में NCP अजित पवार के गुट के नेता छगन भुजबल ने बड़ा दावा करते हुए हुए कहा कि हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली है। 40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है।
इसके अलावा उन्होंने मुबंई में आयोजित शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में NCP पार्टी को लेकर बड़े खुलासा किए। उन्होंने कहा,” हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार के साथ) आने का आरोप लगाया जा रहा है। यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं।”
हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार के साथ) आने का आरोप लगाया जा रहा है। यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म… https://t.co/3kIFs0hmpA pic.twitter.com/aGsGHqqF70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
बता दें कि आज NCP के दो फाड़ होने के बाद NCP नेता शरद पवार और अजित पवार के गुटों ने अपने शक्ति प्रदर्शनों का एलान किया है। फिलहाल, एनसीपी में संख्याबल के मामले में भतीजे अजित पवार अपने चाचा शरद पवार को मात देते दिख रहे हैं। इस वक्त अजित पवार के मंच में 29 विधायक नजर आ रहे हैं। हालांकि पार्टी के नेता छगन भुजबल ने 40 से अधिक विधायक होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि 12 विधायक किसी भी वक्त मंच पर आ सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.